Stocks On Broker's Radar : जून में मारुति की बिक्री 6.3% घट गई। हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में 22 परसेंट का उछाल दिखाई दिया। उधर, HYUNDAI MOTOR ने पिछले साल के मुकाबले 6 परसेंट कम गाड़ियां बेचीं। लेकिन दोनों के आंकड़े अनुमान से बेहतर नजर आये। दूसरी तरफ जून में हीरो मोटो की बिक्री 10 परसेंट बढ़ी। घरेलू और एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं। ऑटो सेल्स के आंकड़े आने के बाद मॉर्गन स्टैनली और एचएसबीसी ने ऑटो सेक्टर और स्टॉक्स पर अपनी राय जाहिर की है। इसके साथ ही आज कोल इंडिया और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
