Stocks On Broker's Radar: चौथी तिमाही में ICICI Prudential के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे। कंपनी का APE 3% घटकर 3,502 करोड़ रुपये हो गया। Value Of New Bizness का आंकड़ा भी उम्मीद से कम रहा। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। वहीं ICICI Lombard का मुनाफा दो परसेंट घटा। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 26% की गिरावट नजर आई। जेफरीज और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। इसके अलावा आईसीआई लोम्बार्ड, इंडसइंड बैंक के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली इक्वलवेट रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।
