Get App

Stocks On Broker's Radar: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और MGL के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

ICICI Prudential Life पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी चौथी तिमाही में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:45 AM
Stocks On Broker's Radar: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और MGL के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
MGL जेफरीज ने खरीदारी के नजरिये से कवरेज शुरू किया है और इस स्टॉक पर 1220 रुपये का लक्ष्य दिया है

Stocks On Broker's Radar: चौथी तिमाही में ICICI Prudential के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे। कंपनी का APE 3% घटकर 3,502 करोड़ रुपये हो गया। Value Of New Bizness का आंकड़ा भी उम्मीद से कम रहा। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। वहीं ICICI Lombard का मुनाफा दो परसेंट घटा। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 26% की गिरावट नजर आई। जेफरीज और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। इसके अलावा आईसीआई लोम्बार्ड, इंडसइंड बैंक के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली इक्वलवेट रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।

JEFFERIES ON ICICI Prudential Life

जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 670 रुपये तय किया है। इसका चौथी तिमाही (4Q FY25) में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। 4Q FY25 में VNB +2% 800 करोड़ रुपये रहा। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है। FY25-28 के बीच सालाना VNB ग्रोथ 14% रहने का अनुमान रहा है।

NUVAMA ON ICICI Prudential Life

नुआमा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर कहा कि Q4 के ग्रुप APE में 33.1% का उछाल दिखाई दिया। लेकिन रिटेल APE में 7.8% की गिरावट आई है। रिटेल APE घटने से कुल APE 3.2% घटा है। प्रोडक्ट मिक्स बदलने से VNB मार्जिन को सपोर्ट मिला है। VNB ग्रोथ 4.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट 680 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें