Stocks to Focus: आज Titan, GAIL, Jio Financial, Bandhan Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर

जुलाई-सितंबर 2024 में बंधन बैंक के लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 21.4% बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये हो गए। बैंक के बोर्ड ने अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में रतन कुमार केश के कार्यकाल को एक महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह 10 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टाइटन कंपनी का सालाना आधार पर बिजनेस 25% बढ़ा।

बीते सप्ताह के आखिर में कई कंपनियों और बैंकों ने अपने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियों को लेकर कुछ अन्य बड़े अपडेट, सौदे, फंड जुटाने के प्लान सामने आए। इनके चलते आज सोमवार, 7 अक्टूबर को इन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। आज के कारोबार में किन शेयरों पर ध्यान रहेगा, आइए जानते हैं...

Q2 बिजनेस अपडेट

टाइटन कंपनी: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर बिजनेस 25% बढ़ा। ज्वैलरी सेगमेंट में 26%, वॉच एंड वियरेबल्स सेगमेंट में 20%, आईकेयर डिवीजन में 6%, उभरते व्यवसायों में 14% और कैरेटलेन में 28% की वृद्धि देखी गई। कंपनी ने 75 स्टोर जोड़े, जिससे समूह के रिटेल नेटवर्क में 3,171 स्टोर हो गए।


इंडसइंड बैंक: जुलाई-सितंबर 2024 में नेट एडवांस सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। जमा 15% बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपये हो गई। CASA अनुपात 39.4% से घटकर 35.9% हो गया

बंधन बैंक: लोन और एडवांस सालाना आधार पर 21.4% बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये हो गया। कुल जमा राशि 27.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गई। खुदरा जमा राशि (CASA सहित) 16.4% बढ़कर 96,603 करोड़ रुपये हो गई। बल्क जमा राशि 57.8% बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गई। CASA अनुपात 38.5% से घटकर 33.2% रह गया। बोर्ड ने बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में रतन कुमार केश के कार्यकाल को एक महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह 10 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

पूनावाला फिनकॉर्प: एयूएम जुलाई-सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 40% बढ़कर 28,350 करोड़ रुपये हो गया। लिक्विडिटी 5,700 करोड़ रुपये पर रही।

जम्मू और कश्मीर बैंक: कुल कारोबार सालाना आधार पर 9.2% बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गया। जमा राशि 8.96% बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज 8.3% बढ़कर 99,344 करोड़ रुपये हो गए। CASA अनुपात 50.61% से घटकर 48.61% पर आ गया।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कुल जमा राशि सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज बढ़कर 96,030 करोड़ रुपये के हो गए। CASA जमा राशि 10.9% बढ़कर 35,520 करोड़ रुपये हो गई। CASA अनुपात 32.9% से घटकर 32.4% पर आ गया।

IDBI बैंक: कुल कारोबार सालाना आधार पर 15% बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रुपये हो गया। कुल जमा राशि 11% बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये हो गई। नेट एडवांसेज 19% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गए। CASA जमा राशि 4% बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गई।

RBL बैंक: जुलाई-सितंबर 2024 में कुल जमा राशि सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गई। एडवांसेज 15% बढ़कर 89,786 करोड़ रुपये के हो गए। रिटेल एडवांसेज 24% बढ़ गए और होलसेल एडवांसेज में 3% की वृद्धि देखी गई। CASA अनुपात 35.7% से घटकर 33.5% हो गया।

Paytm का फोकस कंज्यूमर पेमेंट बिजनेस पर, 6 महीने में दे चुका है 68% रिटर्न

L&T फाइनेंस: रिटेल डिस्बर्समेंट्स जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 12% बढ़कर 15,070 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। रिटेल लोन बुक 28% बढ़कर 88,950 करोड़ रुपये हो गई।

Macrotech Developers: प्रीसेल्स सालाना आधार पर 21% बढ़कर 4,290 करोड़ रुपये और कलेक्शंस 11% बढ़कर 3,070 करोड़ रुपये हो गए।

फेडरल बैंक: एडवांसेज जुलाई-सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 19.3% बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गए। जमा 15.6% बढ़कर 2.69 लाख करोड़ रुपये हो गई। CASA 11.5% बढ़कर 80,923 करोड़ रुपये हो गया। CASA अनुपात घटकर 30.07% हो गया।

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर: जुलाई-सितंबर 2024 में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% की वृद्धि हुई। कंपनी ने 6 लैब और 120 सेंटर जोड़े। सितंबर 2024 तक कंपनी 180 करोड़ रुपये से अधिक नकद भंडार के साथ ऋण मुक्त है।

इंडियन बैंक: कुल कारोबार सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर 12.44 लाख करोड़ रुपये हो गया। जमा राशि 8.1% बढ़कर 6.93 लाख करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज 12% बढ़कर 5.51 लाख करोड़ रुपये हो गए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: वैश्विक जमा राशि जुलाई-सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 9.17% बढ़कर 12.41 लाख करोड़ रुपये हो गई। वैश्विक ग्रॉस एडवांसेज 9.63% बढ़कर 9.28 लाख करोड़ रुपये हो गए। घरेलू CASA डिपॉजिट 2.06% बढ़कर 3.96 लाख करोड़ रुपये हो गए। घरेलू जमा राशि 8.12% बढ़कर 12.11 लाख करोड़ रुपये हो गई। घरेलू एडवांसेज 8.88% बढ़कर 8.94 लाख करोड़ रुपये हो गए।

इन शेयरों पर भी रखें नजर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: सेबी ने कंपनी और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंक को प्रस्तावित म्यूचुअल फंड स्थापित करने और को-स्पॉन्सर्स के रूप में कार्य करने के लिए इनप्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है।

गेल (इंडिया): कंपनी ने 2.5 गीगावाट तक के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट्स को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एएम ग्रीन के साथ एक समझौता किया है। यह साझेदारी ई-मेथेनॉल उत्पादन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की लॉन्ग टर्म सप्लाई और पूरे भारत में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की खोज पर फोकस करती है।

ल्यूपिन: यूएस एफडीए ने 25 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच किए गए निरीक्षण के बाद पुणे में कंपनी की बायोटेक फैसिलिटी के लिए 5 ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं।

Stocks to Buy: 3 स्टॉक्स करा सकते हैं मुनाफा, HDFC Bank के अलावा ये नाम शामिल

वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम): मनमीत सिंह धोडी ने 4 अक्टूबर से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर- पेमेंट्स के पद से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी में एआई फेलो के रूप में एक नई भूमिका में आ गए हैं। बोर्ड ने 4 अक्टूबर से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर- पेमेंट्स के रूप में दीपेंद्र सिंह राठौर की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इससे पहले, दीपेंद्र सिंह राठौर पेटीएम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- टेक्नोलॉजी के रूप में कार्यरत थे।

ग्रेविटा इंडिया: बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।

महानगर टेलीफोन निगम (MTNL): भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज और किस्तों का भुगतान न करने के कारण 28 सितंबर तक MTNL के टर्म लोन अकाउंट को एनपीए में बदल दिया है। 30 सितंबर तक कुल बकाया राशि 325.52 करोड़ रुपये से अधिक थी, जिसमें 281.62 करोड़ रुपये का ओवरड्यू अमाउंट है।

अपोलो टायर्स: भारतीय जीवन बीमा निगम ने टायर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4.983% से बढ़ाकर 5.030% कर ली है। एलआईसी ने 3 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अपोलो टायर्स में 3 लाख शेयर या 0.047% हिस्सेदारी हासिल की।

ब्लॉक डील

HDFC Bank: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने बैंक में 1,726.2 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 43.75 लाख इक्विटी शेयर बेचे। सौदे की कीमत 755.3 करोड़ रुपये रही। शेयरों को मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस को बेचा गया। मॉर्गन स्टेनली ने 17.5 लाख शेयर खरीदे, और सिटीग्रुप ग्लोबल ने उसी कीमत पर 26.25 लाख शेयर खरीदे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।