Stocks To Buy: दमदार हैं ये 7 PSU स्टॉक्स, अभी निवेश पर मिलेगा 54% तक रिटर्न

Stocks To Buy: पीएसई स्टॉक्स में पिछले कुछ महीने से बिकवाली का काफी तेज दबाव दिखा। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था।

Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें।

Oil India

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते ऑयल इंडिया को हाल ही में झटका लगा था। फिलहाल इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 51 फीसदी नीचे हैं। हालांकि आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इंवेस्टेत ने इसे सबसे अधिक 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो इसके रिकॉर्ड हाई 767.30 (बीएसई पर 30 अगस्त 2024 को इंट्रा-डे में) से हल्का सा ही नीचे है।


REC

मौजूदा लेवल से 50 फीसदी से अधिक ऊपर रिटर्न देने की गुंजाइश वाले पीएसयू स्टॉक्स में फिलहाल आरईसी भी है। इसे कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 51 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह करीब 40 फीसदी नीचे आ चुका है। इसके शेयरों को हाल ही में सीएलएसए ने अपने हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्मर्स की लिस्ट से जोड़ा है।

HAL

एक बार डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर एनालिस्ट्स बुलिश हो रहे हैं और उनका मानना है कि इसके साथ जो दिक्कतें थीं, वह खत्म होने की कगार पर है। इसे कवर करने वाले 16 में से 15 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। रिकॉर्ड हाई से यह अभी 39 फीसदी नीचे है और एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 42 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है।

PFC

पीएफसी को कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसमें निवेश पर 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। पीएफसी को सीएलएसए ने अपने हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्मर्स की लिस्ट में भी रखा है।

GAIL

गेल के शेयर अपने हालिया रिकॉर्ड हाई से करीब 36 फीसदी फिसल चुके हैं। इसे कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 27 ने अब भी खरीदारी की रेटिंग दी है तो पांच ने होल्ड जबकि सिर्फ तीन ने सेल रेटिंग दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 37 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है

Container Corporation (CONCOR) और ONGC

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक 30 फीसदी से अधिक रिटर्न की गुंजाइश वाले स्टॉक्स की बात करें तो ओएनजीसी और कंटेनर कॉरपोरेशन (CONCOR) में भी तगड़ी रिकवरी का दम दिख रहा है। ओएनजीसी के शेयर 31 फीसदी तो कोंकोर के शेयर 32 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं।

लिस्टेड ही नहीं, अनलिस्टेड मार्केट में भी हाहाकार, नहीं संभल पाए OYO और NSE जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।