Get App

Stocks To Buy: इन 6 शेयरों में मिल सकता है 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट जारी है। हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों ने ब्रोकरेज फर्मों का ध्यान खींचा है। ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मौजूदा स्तरों से 50% तक की तेजी देखी देखने को मिल सकती है। इस लिस्ट में कुछ 6 कंपनियां है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 9:01 PM
Stocks To Buy: इन 6 शेयरों में मिल सकता है 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
Stocks To Buy: जेफरीज ने कोहांस लाइफसाइंसेज को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट जारी है। हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों ने ब्रोकरेज फर्मों का ध्यान खींचा है। ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मौजूदा स्तरों से 50% तक की तेजी देखी देखने को मिल सकती है। इस लिस्ट में कुछ 6 कंपनियां है। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, कोफोर्ज, डीमार्ट, केपीआईटी टेक, पेट्रोनेट एलएनजी और कोहांस लाइफसाइंसेज शामिल हैं।

1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर Buy (खरीदें) दी है। साथ ही 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो इसे फिलहाल दलाल स्ट्रीट पर मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। यह मौजूदा स्तर से बैंक के शेयरों में 26% तक की तेजी का अनुमान है। UBS का कहना है कि बैंक का असली दम उसके एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस जैसे नॉन-लेंडिंग बिजनेस में है, जो इसे बाकी बैंकों से ज्यादा लचीला बनाता हैं।

2. कोफोर्ज (Coforge)

आईटी सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 2,240 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 29% तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है और इसकी क्लाइंट स्पेंडिंग स्थिर बनी हुई है। मैनेजमेंट ने FY26 में 20 मिलियन डॉलर से अधिक के 20 बड़े डील्स हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 5 डील्स पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें