Get App

Stocks to Buy: 46% तक उछल सकते हैं इन 3 पाइप कंपनियों के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री की तीन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 46 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के शेयर शामिल है। ब्रोकरेज ने इन तीनों शेयर पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 2:29 PM
Stocks to Buy: 46% तक उछल सकते हैं इन 3 पाइप कंपनियों के शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स के शेयर को 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री की तीन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 46 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के शेयर शामिल है। ब्रोकरेज ने इन तीनों शेयर पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक, देश के प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री में पिछले एक दशक से 10% CAGR की दर से ग्रोथ देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 में इस इंडस्ट्री का साइज 54,100 करोड़ रुपये था। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान उसे इस इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 14 फीसदी रहने की उम्मीद है और इसका साइज इस दौरान बढ़कर 80,500 करोड़ तक पहुंच सकता है।

1. सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 5,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 22.4% की तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14%, EBITDA में 20% और शुद्ध मुनाफे में 23% की दर से बढ़ोतरी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 13% से अधिक का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और प्रॉफिट मार्जिन में सुधार इसके ग्रोथ को बढ़ाा दे सकते हैं।

2. एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 1,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 19.6 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह देश की प्लास्टिक पाइप सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसने 1998 में CPVC पाइप्स लॉन्च करके इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी। कंपनी ने अपने बिजनेस को 5 वर्टिकल्स में बांटा है- पाइप्स, वाटर टैंक, एडहेसिव और सीलेंट, बाथवेयर और पेंट्स।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें