Get App

Stocks to Buy: 36% तक बढ़ सकता है यह NBFC स्टॉक, DAM कैपिटल ने दिया 335 रुपये का टारगेट

Stocks to Buy: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी नार्दन ऑर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital) के शेयरों में सोमवार 15 सितंबर को 9% तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली। यह उछाल ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल की एक रिपोर्ट के बाद आई। ब्रोकरेज ने नार्दन ऑर्क के शेयरों को Buy की रेटिंग दी और इसके लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:35 PM
Stocks to Buy: 36% तक बढ़ सकता है यह NBFC स्टॉक, DAM कैपिटल ने दिया 335 रुपये का टारगेट
Northern Arc Capital shares: साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में 22.82% की तेजी आ चुकी है

Stocks to Buy: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी नार्दन ऑर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital) के शेयरों में सोमवार 15 सितंबर को 9% तक की तगड़ी उछाल देखने को मिली। यह उछाल ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल की एक रिपोर्ट के बाद आई। ब्रोकरेज ने नार्दन ऑर्क के शेयरों को Buy की रेटिंग दी और इसके लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब करीब 36% तक की तेजी का अनुमान है।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, नार्दन ऑर्क कैपिटल के शेयर फिलहाल बेहद आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक की कीमत वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित बुक वैल्यू का 0.9 गुना है। वहीं, इसी अवधि की अनुमानित अर्निंग्स का यह 6.8 गुना है।

मार्जिन बढ़ने और अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद

DAM Capital का कहना है कि कंपनी का डायरेक्ट-टू-कस्टमर लेंडिंग हिस्सा बढ़ रहा है। साथ ही, ब्याज दरों में नरमी आने से कंपनी को मार्जिन विस्तार का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, फंड मैनेजमेंट और प्लेसमेंट बिजनेस में बढ़ोतरी से कंपनी की फीस इनकम मजबूत होगी, जिससे RoA (Return on Assets) बेहतर होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें