Get App

Stocks to Buy: इन 11 शेयरों में मिल सकता है 25% तक रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने दी दांव लगाने की सलाह

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने अपनी एक नई रिपोर्ट में लॉन्ग-टर्म के लिए लिहाज से 11 शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को अगले दो सालों में 11.7% से लेकर 25% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। इस लिस्ट में ब्लूचिप कंपनियों के साथ कुछ मिडकैप कंपनियां भी शामिल हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 3:10 PM
Stocks to Buy: इन 11 शेयरों में मिल सकता है 25% तक रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने दी दांव लगाने की सलाह
Stocks to Buy: SBI सिक्योरिटीज ने महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर को 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने अपनी एक नई रिपोर्ट में लॉन्ग-टर्म के लिए लिहाज से 11 शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को अगले दो सालों में 11.7% से लेकर 25% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। इस लिस्ट में ब्लूचिप कंपनियों के साथ कुछ मिडकैप कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये 11 शेयर और क्या है इन पर SBI सिक्योरिटीज का टारगेट प्राइस।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 21.6 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर मौजूदा बाजार भाव पर अपने वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित आय के 27.0x पर कारोबार कर रहा है। एसयूवी, एलसीवी, ट्रैक्टर सेगमेंट के साथ इसका एक्सपोर्ट्स भी बढ़ रहा है और इसके प्रॉफिट ग्रोथ में आगे भी बढ़ोतरी रहने की उम्मीद है।

2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,556 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 12 फीसदी उछाल की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का एसेट क्वालिटी पूरी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है और इसके ग्रोथ मोमेंटम के आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें