प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है।
बर्नस्टीन ने वारी एनर्जीज के शेयरों के लिए 1902 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मंगलवार के बंद भाव से 20 फीसदी की संभावित गिरावट को दिखाता है। वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों के लिए उसने 693 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मंगलवार के बंद भाव से 24% गिरावट की संभावना दिखाता है।
Bernstein ने क्यों दी ‘Underweight’ रेटिंग?
हालांकि, बर्नस्टीन का मानना है कि यह सुपरनॉर्मल रिटर्न लंबे समय तक जारी नहीं रह सकते। कुछ कंपनियां एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़े नए एरिया (जैसे बैटरियों) में विस्तार कर रही हैं, लेकिन यह अभी शुरुआती चरण में है। ब्रोकरेज ने बाजार साइकल के मौजूदा स्थिति, घटते रिटर्न की उम्मीदों और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन का हवाला देते हुए इन्हें 'अंडरवेट' रेटिंग दी है।
रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट को लेकर बर्नस्टीन की राय
Bernstein का मानना है कि सरकारी नीतियों के कारण मिलने वाले लाभ पर आधारित बिजनेस को उतना ऊंचा मूल्यांकन नहीं मिल सकता, जितना एक ठोस फंडामेंटल वाले बिजनेस स्ट्रक्चर को। नए बिजनेस सेगमेंट में डाइवर्सिफिकेशन को लेकर बर्नस्टीन ने आगाह किया कि इसका ठोस मूल्यांकन अभी संभव नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े कॉरपोरेट समूह भी निवेश कर रहे हैं।
Premier Energies और Waaree के शेयरों में अब तक की तेजी
प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 450 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था और इस समय यह अफने आईपीओ प्राइस से 100 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं वारी एनर्जीज के शेयर 1,503 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से 60% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
यह प्रीमियर एनर्जीज के लिए पहली ‘अंडरवेट’ रेटिंग है, जबकि कोटक ने इसे ‘Sell’ और जेपी मॉर्गन ने ‘Neutral’ रेटिंग दी है। जबकि वारी एनर्जीज के लिए यह लिस्टिंग के बाद दूसरी एनालिस्ट कवरेज है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।