24% तक गिर सकते हैं ये दो शेयर, वैल्यूएशन अभी भी बना हुआ है महंगा, ब्रोकरेज ने दी चेतावनी

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
Premier Energies Shares: यह प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों को मिली पहली ‘अंडरवेट’ रेटिंग है

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है।

बर्नस्टीन ने वारी एनर्जीज के शेयरों के लिए 1902 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मंगलवार के बंद भाव से 20 फीसदी की संभावित गिरावट को दिखाता है। वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों के लिए उसने 693 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मंगलवार के बंद भाव से 24% गिरावट की संभावना दिखाता है।

Bernstein ने क्यों दी ‘Underweight’ रेटिंग?

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज दोनों ने भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सही समय पर निवेश किया है। ये इस सेक्टर में आगे रहे हैं। ब्रोकरेज को आगामी तिमाहियों में उनकी कमाई की संभावनाओं पर कोई संदेह नहीं है।


हालांकि, बर्नस्टीन का मानना है कि यह सुपरनॉर्मल रिटर्न लंबे समय तक जारी नहीं रह सकते। कुछ कंपनियां एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़े नए एरिया (जैसे बैटरियों) में विस्तार कर रही हैं, लेकिन यह अभी शुरुआती चरण में है। ब्रोकरेज ने बाजार साइकल के मौजूदा स्थिति, घटते रिटर्न की उम्मीदों और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन का हवाला देते हुए इन्हें 'अंडरवेट' रेटिंग दी है।

रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट को लेकर बर्नस्टीन की राय

Bernstein का मानना है कि सरकारी नीतियों के कारण मिलने वाले लाभ पर आधारित बिजनेस को उतना ऊंचा मूल्यांकन नहीं मिल सकता, जितना एक ठोस फंडामेंटल वाले बिजनेस स्ट्रक्चर को। नए बिजनेस सेगमेंट में डाइवर्सिफिकेशन को लेकर बर्नस्टीन ने आगाह किया कि इसका ठोस मूल्यांकन अभी संभव नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े कॉरपोरेट समूह भी निवेश कर रहे हैं।

Premier Energies और Waaree के शेयरों में अब तक की तेजी

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 450 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था और इस समय यह अफने आईपीओ प्राइस से 100 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं वारी एनर्जीज के शेयर 1,503 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से 60% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

यह प्रीमियर एनर्जीज के लिए पहली ‘अंडरवेट’ रेटिंग है, जबकि कोटक ने इसे ‘Sell’ और जेपी मॉर्गन ने ‘Neutral’ रेटिंग दी है। जबकि वारी एनर्जीज के लिए यह लिस्टिंग के बाद दूसरी एनालिस्ट कवरेज है।

यह भी पढ़ें- Stocks News: रेलवे से मिला ₹763 करोड़ का ऑर्डर, 5 'कवच'सिस्टम बनाएगी कंपनी, शेयर में 12% की आई तूफानी तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 02, 2025 9:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।