Credit Cards

HUL बांट रही है ₹19 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स; शेयर उछला

HUL Interim Dividend: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये का स्पेशल, 19 रुपये का अंतरिम और 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया। HUL की सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़ गई

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 12:24
Story continues below Advertisement
FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का पेमेंट 20 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। HUL के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6.11 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अब तक 12 प्रतिशत चढ़ा है।

23 अक्टूबर को शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़कर 2667.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर 0.33 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2600.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये का स्पेशल, 19 रुपये का अंतरिम और 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया।

HUL की सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 16388 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 3.6 प्रतिशत बढ़कर 2685 करोड़ रुपये हो गया।

अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 5201 करोड़ रुपये हो गया। कुल कंसोलिडेटेड इनकम 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33103 करोड़ रुपये हो गई।