Get App

24% तक गिर सकते हैं ये दो शेयर, वैल्यूएशन अभी भी बना हुआ है महंगा, ब्रोकरेज ने दी चेतावनी

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 9:38 AM
24% तक गिर सकते हैं ये दो शेयर, वैल्यूएशन अभी भी बना हुआ है महंगा, ब्रोकरेज ने दी चेतावनी
Premier Energies Shares: यह प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों को मिली पहली ‘अंडरवेट’ रेटिंग है

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है।

बर्नस्टीन ने वारी एनर्जीज के शेयरों के लिए 1902 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मंगलवार के बंद भाव से 20 फीसदी की संभावित गिरावट को दिखाता है। वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों के लिए उसने 693 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मंगलवार के बंद भाव से 24% गिरावट की संभावना दिखाता है।

Bernstein ने क्यों दी ‘Underweight’ रेटिंग?

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज दोनों ने भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सही समय पर निवेश किया है। ये इस सेक्टर में आगे रहे हैं। ब्रोकरेज को आगामी तिमाहियों में उनकी कमाई की संभावनाओं पर कोई संदेह नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें