प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Ltd) और वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बर्नस्टीन ने इन दोनों शेयरों का 'अंडरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इन दोनों की शेयर की वैल्यूएशन को महंगा बताया है।
