Get App

Stocks to Watch: मंगलवार 12 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार, 12 अगस्त को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और अहम बिजनेस अपडेट हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:33 PM
Stocks to Watch: मंगलवार 12 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to watch: तिलकनगर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में मुनाफा डबल होकर ₹88.5 करोड़ हो गया

Stocks to Watch: मंगलवार, 12 अगस्त को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों से तिमाही नतीजे, अधिग्रहण सौदे और अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कौन से 15 स्टॉक्स ट्रेडर्स और निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Tilaknagar Industries

तिलकनगर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर डबल होकर ₹88.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹40 करोड़ था। कंपनी की आय 30.7% बढ़कर ₹313 करोड़ से ₹409 करोड़ हो गई।

Man Industries

सब समाचार

+ और भी पढ़ें