Get App

Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को बाजार में 12 कंपनियों पर नजर रहेगी। इसकी वजह रेटिंग अपग्रेड, तिमाही नतीजे और सरकारी घोषणाओं का असर है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 2:40 PM
Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को भारत के शीर्ष 10 वित्तीय संस्थानों की लॉन्ग-टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स अपग्रेड की है।

Stocks to Watch: सोमवार 18 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। वित्तीय सेक्टर से लेकर ऑटो, फार्मा, इंफ्रा और हॉस्पिटैलिटी तक कई सेक्टरों से जुड़ी कंपनियों की अहम खबरें सामने आई हैं। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके स्टॉक्स सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Financial Sector Stocks

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को भारत के शीर्ष 10 वित्तीय संस्थानों की लॉन्ग-टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स अपग्रेड की है। इसमें सात बैंक- ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Union Bank of India और Indian Bank हैं। साथ ही, तीन फाइनेंशियल कंपनियां Bajaj Finance, Tata Capital और L&T Finance भी शामिल हैं।

Inox Wind

सब समाचार

+ और भी पढ़ें