Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: Q4 नतीजों, बिक्री के आंकड़ों और नए ऑर्डर्स के चलते JSW Infra, MOIL, Tata Motors जैसे 10 प्रमुख स्टॉक्स शुक्रवार को निवेशकों के रडार पर रहेंगे। जानिए किन कंपनियों में दिख सकती है हलचल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 01, 2025 पर 11:49 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Tata Motors ने अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों का सिलसिला जारी है। JSW Infra और MOIL जैसी कंपनियों ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। वहीं, कुछ नाम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। Tata Motors ने भी अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। आइए जानते हैं टॉप 10 स्टॉक्स, जो शुक्रवार (2 मई) को निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

JSW Infrastructure Ltd

JSW ग्रुप की पोर्ट ऑपरेटर कंपनी ने चौथी तिमाही में 57% की तेज बढ़त के साथ ₹516 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹329 करोड़ था। रेवेन्यू भी 14% बढ़कर ₹1,372 करोड़ रहा। कंपनी को Mangalore, Ennore और Paradip के कोल टर्मिनलों से मजबूत सपोर्ट मिला।

MOIL Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें