Credit Cards

Stocks to Watch: सोमवार को इन 12 कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स की इन 12 कंपनियों पर पैनी नजर रहेगी। इनमें SBI, Tata Motors, Adani Ports और Swiggy जैसे नाम शामिल हैं। तिमाही नतीजों, प्रोजेक्ट्स और डील्स के चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल संभव है।

अपडेटेड May 04, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने मार्च तिमाही (Q4FY25) में 9.9% की सालाना गिरावट के साथ ₹18,643 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों, डील्स, प्रोजेक्ट्स और अपडेट्स के चलते सोमवार (5 मई 2025) को कुछ खास कंपनियों पर शेयर बाजार की खास नजर रहेगी। बैंकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल तक, कई सेक्टर्स से अहम खबरें आई हैं, जो निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकती हैं। जानिए किस सेक्टर में क्या हलचल है और किन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की पैनी निगाह।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

भारत के सबसे बड़े ऋणदाता SBI ने मार्च तिमाही (Q4FY25) में 9.9% की सालाना गिरावट के साथ ₹18,643 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹20,698 करोड़ था। हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 1.5% बढ़कर ₹42,774 करोड़ हो गई। इससे जाहिर होता है कि लोन ग्रोथ बनी रही, लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा।


City Union Bank

प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक ने चौथी तिमाही में ₹288 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 13% की वृद्धि है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 9.8% बढ़कर ₹600.3 करोड़ रही।

Tata Motors

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी ने ₹500 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने को मंजूरी दी है। इन्हें दो किश्तों में निजी प्लेसमेंट के जरिए जारी किया जाएगा। इन पर 7.08% सालाना निश्चित ब्याज दर लागू होगी।

JSW Steel

कंपनी पर ओडिशा में माइनिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर ₹702 करोड़ का डिमांड जारी किया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। मामला दोबारा ओडिशा सरकार को विचार के लिए भेजा गया है, जिसमें कंपनी को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।

Avenue Supermarts (D-Mart)

रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी D-Mart का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2% घटकर ₹551 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹563 करोड़ था। हालांकि रेवेन्यू मजबूत रहा, लेकिन मार्जिन पर दबाव के चलते प्रॉफिट पर असर पड़ा।

Sunteck Realty

रियल एस्टेट सेक्टर की इस कंपनि का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में 19% बढ़कर ₹50 करोड़ रहा। रेवेन्यू भी 27% बढ़कर ₹206 करोड़ तक पहुंचा। कंपनी की एनुअल प्री-सेल्स रिकॉर्ड स्तर पर रही।

Adani Ports

अप्रैल 2025 में अदाणी ग्रुप की लॉजिस्टिक्स और पोर्ट ऑपरेशन्स कंपनी ने 37.5 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 4% अधिक है। कंटेनर वॉल्यूम में 21% और लिक्विड व गैस हैंडलिंग में 8% की बढ़त देखी गई। रेलवे लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स में भी 17% YoY ग्रोथ दर्ज की गई।

IRCON International

सरकारी कंपनी इरकॉन को अरुणाचल प्रदेश में टाटो-I हाइड्रो प्रोजेक्ट के तहत ₹458.14 करोड़ का सिविल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से मिला है।

GOCL Corporation

हिंदुजा समूह की इस कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी IDL Explosives Ltd को ₹107 करोड़ में बेचने की घोषणा की है। FY24 में IDL Explosives का कारोबार कंपनी की कुल आय का 87% था।

Gravita India

मटेरियल्स और रीसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 37% बढ़कर ₹95 करोड़ रहा। रेवेन्यू भी 20.1% बढ़कर ₹1,037 करोड़ हुआ। यह ग्रोथ लीड, एल्युमिनियम और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग सेगमेंट्स में अच्छी मांग के चलते आई।

Swiggy

फूड और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy का कहना है कि उसकी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस 'Bolt' अब 500 से अधिक शहरों में फैल चुकी है। इसमें 45,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट ब्रांड्स जुड़े हैं। लॉन्च के छह महीने के भीतर हर 10 ऑर्डर में से एक ऑर्डर अब Bolt के जरिए पूरा हो रहा है।

RR Kabel

इलेक्ट्रिकल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी आरके केबल का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 63.9% बढ़कर ₹129 करोड़ हो गया। वहीं, रेवेन्यू 26.4% बढ़कर ₹2,218 करोड़ रहा। EBITDA 68.7% उछलकर ₹194.4 करोड़ पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : Madhusudan Kela Portfolio: बिकवाली के माहौल में पोर्टफोलियो में जोड़े 3 स्टॉक्स, इन शेयरों के वेटेज में बदलाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।