Get App

Stocks to Watch: 3 दिसंबर को इन 12 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 3 दिसंबर को कंपनियों के 12 शेयरों में हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने फंड जुटाने, डील, ऑर्डर और बोर्ड मीटिंग जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:35 PM
Stocks to Watch: 3 दिसंबर को इन 12 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
Best Agrolife की बोर्ड मीटिंग 3 दिसंबर को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

Stocks to Watch: बुधवार 3 दिसंबर के ट्रेड में बाजार की नजर उन शेयरों पर रहेगी, जिनसे जुड़ी बड़ी घोषणाएं मंगलवार को सामने आई हैं। कई कंपनियों ने फंड जुटाने, अधिग्रहण, ऑर्डर बुक और बोर्ड मीटिंग से जुड़े अहम अपडेट दिए हैं। इन डेवेलपमेंट्स के चलते इन 12 शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में तेज हलचल दिख सकती है।

SBI, HDFC Bank, ICICI Bank

RBI ने SBI, HDFC Bank और ICICI Bank को फिर से D-SIBs माना है, यानी ये बैंक देश की वित्तीय प्रणाली के लिए सबसे ज्यादा अहम हैं। अगर इनमें से किसी एक बैंक को नुकसान हो जाए तो पूरा बैंकिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता है। इसलिए इन्हें सामान्य बैंकों से ज्यादा पूंजी सुरक्षा रखनी होती है। इस कैटेगरी में होना बताता है कि ये बैंक 'Too Big To Fail' माने जाते हैं।

IRFC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें