Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार को 10 बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें से कुछ ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ ब्लॉक डील और हिस्सेदारी बिक्री के चलते निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:59 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
DLF जल्द ही मुंबई में अपना प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (27 मई) को कई बड़े डेवलपमेंट्स और डील्स के चलते 10 शेयरों में हलचल दिख सकती है। चाहे बात IndiGo के प्रमोटर की ब्लॉक डील की हो, DLF के प्रीमियम प्रोजेक्ट की, या फिर Nazara Tech और Lumax Industries जैसी कंपनियों के तगड़े तिमाही नतीजों की। इसके अलावा RBI के नए KYC नियमों और फार्मा सेक्टर की रणनीतिक डील्स भी बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।

Lumax Industries

कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹36 करोड़ था। कंपनी की रेवेन्यू भी 24.3% की ग्रोथ के साथ ₹923.4 करोड़ पहुंच गई।

DLF

सब समाचार

+ और भी पढ़ें