Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार (20 जून 2025) को बाजार में 9 कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। बोनस शेयर, QIP, अधिग्रहण, विदेशी ऑर्डर और रेगुलेटरी नोटिस जैसी खबरों के चलते इन कंपनियों पर ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:31 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
नेस्ले इंडिया अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी कर सकती है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 20 जून 2025 को 9 स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने बोनस शेयर और QIP से जुड़े बड़े ऐलान किए हैं, तो कुछ को मिला है अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर या रेगुलेटरी नोटिस। वहीं कुछ कंपनियों में बड़े डील और अधिग्रहण की तैयारी है। ऐसे में इन स्टॉक्स में आज ट्रेडिंग के दौरान हलचल देखने को मिल सकती है।

CONCOR

Container Corporation of India Limited  (CONCOR) ने 1:4 बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है। यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। गुरुवार को CONCOR का शेयर 2.63% गिरकर ₹726.10 पर बंद हुआ।

Nestle India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें