Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शुक्रवार, 18 जुलाई को शेयर बाजार में 12 प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी। इन्होंने मजबूत ऑर्डर बुक, मुनाफे में उछाल और कारोबारी अपडेट्स दी हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:08 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
टायर निर्माता सीएट का मुनाफा 27.7% घटकर ₹112 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: शुक्रवार, 18 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर कुछ खास शेयरों पर रहेगी। इन कंपनियों ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कई कंपनियों ने दमदार ग्रोथ दिखाई है, तो कुछ के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। इनमें IT, बैंकिंग, ऑटो, रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। जानिए कौन-से 12 स्टॉक्स हैं, जहां निवेशकों को तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है।

Wipro

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर ₹3,330 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹3,570 करोड़ था। कंपनी की आय भी घटकर ₹22,080 करोड़ रह गई, जो जनवरी-मार्च तिमाही में ₹22,445 करोड़ थी। गुरुवार को शेयर 1.54% गिरकर ₹258.75 पर बंद हुआ।

Jio Financial

सब समाचार

+ और भी पढ़ें