Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार, 24 जुलाई को शेयर बाजार में 12 कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है। इनमें कुछ के दमदार नतीजे आए हैं, कुछ को ऑर्डर या डील्स मिले हैं और कुछ राइट्स इश्यू या अधिग्रहण की खबरों में हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 8:54 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने Q1 में 15% की सालाना ग्रोथ के साथ शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

Stocks to Watch: गुरुवार, 24 जुलाई को शेयर बाजार में 12 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कुछ ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ ने बड़े निवेश या डील्स का ऐलान किया है। वहीं कुछ कंपनियों को सरकारी ऑर्डर मिले हैं या वे राइट्स इश्यू लेकर आ रही हैं। जानिए गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन-से 12 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Bajaj Housing Finance Ltd

बजाज फाइनेंस की सहायक कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 33.4% बढ़कर ₹887 करोड़ रही, जबकि शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹583 करोड़ पहुंचा। ग्रॉस एनपीए 0.3% और नेट एनपीए 0.13% रहा, जबकि स्टेज 3 एसेट्स के लिए कवरेज 56% है।


Inox Wind

इनॉक्स विंड ₹1,249.33 करोड़ का राइट्स इश्यू 6 अगस्त से 20 अगस्त के बीच लाएगी। शेयर ₹120 प्रति शेयर की दर पर दिए जाएंगे, जो 27% की छूट पर हैं। यह ऑफर 5:78 के अनुपात में होगा। इसे बीएसई और एनएसई की मंजूरी मिल चुकी है।

Bikaji Foods

स्नैक फूड बनाने वाली कंपनी बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का शुद्ध लाभ 3.4% बढ़कर ₹60 करोड़ रहा। वहीं, इनकम 14.2% बढ़कर ₹652.6 करोड़ रही। इसके साथ ही बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बिकाजी बेक्स प्राइवेट लिमिटेड को ₹5 करोड़ का वर्किंग कैपिटल लोन देने की मंजूरी भी दी।

Force Motors Ltd

ऑटो दिग्गज फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के लिए सालाना आधार पर 52.3% की बढ़ोतरी के साथ ₹176.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी सालाना आधार पर 21.9% बढ़कर ₹2,297 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,885 करोड़ थी।

Persistent Systems

Persistent Systems ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.4% बढ़ा है। रुपये में रेवेन्यू में 2.8% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि एबिट 2.5% ऊपर आया है। हालांकि मार्जिन मामूली घटकर 15.5% रह गया, जो पिछली तिमाही में 15.6% था।

Infosys

आईटी दिग्गज इंफोसिस का तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है, लेकिन यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ₹6,921 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹6,719 करोड़ का था। पिछली तिमाही में मुनाफा ₹7,033 करोड़ रहा था। इस दौरान कंपनी की आय ₹42,279 करोड़ रही, जो अनुमानित ₹41,767 करोड़ से अधिक है।

Supreme Petrochem

कंपनी ने पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है। साल दर साल के आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 34% घटा है। वहीं, आय में 12% और एबिटडा में 29% की गिरावट आई है। मार्जिन भी घटकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।

Dr Reddy’s

जून तिमाही में Dr Reddy’s का शुद्ध लाभ ₹1,392 करोड़ से बढ़कर ₹1,418 करोड़ हो गया है। सालाना आधार पर रेवेन्यू में 11.4% की बढ़ोतरी हुई है। एबिटडा 5% बढ़ा, लेकिन मार्जिन घटकर 26.7% रह गया, जो कि एक साल पहले 28.2% था।

Tata Consumer Products

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने Q1 में 15% की सालाना ग्रोथ के साथ शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की आय में 9% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, एबिटडा 9% घटा है और मार्जिन 15.3% से गिरकर 12.7% पर आ गया है।

Sunteck Realty

सनटेक रियल्टी ने मुंबई में एक नया प्रोजेक्ट डेवेलप करने के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया है। यह प्रोजेक्ट मीरा रोड पर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास 3.5 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसकी अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,200 करोड़ है।

Natco Pharma

फार्मा कंपनी ने एलान किया है कि वह दक्षिण अफ्रीका की Adcock Ingram Holdings Ltd. में 35.75% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए प्रति शेयर ZAR 75.00 यानी करीब $4.27 की कीमत तय की गई है। कुल निवेश राशि ₹2,000 करोड़ होगी।

BEML

पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी BEML को रक्षा मंत्रालय से ₹293.82 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी 6X6 वाहनों की सप्लाई के लिए है। इससे सैन्य लॉजिस्टिक्स और टैक्टिकल क्षमता में इजाफा होगा।

India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन के बीच गुरुवार को होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 23, 2025 8:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।