Stock to Watch: मंगलवार को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stock to Watch: मंगलवार, 8 जुलाई को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स खास फोकस में रह सकते हैं। Q1 अपडेट, QIP लॉन्च, डील्स और ग्रोथ संकेतों के चलते Titan, Tata Motors, Navin Fluorine जैसे शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून 2025 के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किया है।

Stock to Watch: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 8 जुलाई को शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स खास फोकस में रह सकते हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में जून तिमाही (Q1 FY26) के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट या बड़े कॉरपोरेट डेवलपमेंट्स जारी किए हैं। मजबूत बिक्री आंकड़े, नए प्रोजेक्ट्स, अधिग्रहण की संभावनाएं और ग्रोथ ट्रेंड्स इन स्टॉक्स को निवेशकों के रडार पर ला सकते हैं। जानिए कौन-से शेयरों में मंगलवार को दमदार मूवमेंट दिख सकती है।

Tata Motors

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट JLR ने जून 2025 में 20% की उत्पादन वृद्धि और 14% की बिक्री ग्रोथ दर्ज की है। जून में कंपनी ने 76,335 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में 66,800 यूनिट्स थे। निर्यात में भी 1% की मामूली बढ़त के साथ यूनिट्स की संख्या 2,634 रही। सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.08% की गिरावट के साथ ₹688.50 पर बंद हुआ।


Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून 2025 के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किया है। कंपनी का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 20% बढ़कर 83,435 यूनिट्स पर पहुंचा, जो जून 2024 में 69,441 यूनिट्स था। कुल बिक्री में भी 14% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो बढ़कर 76,335 यूनिट्स रही। पिछले साल जून में यह संख्या 66,800 यूनिट्स थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.14% की मामूली गिरावट के साथ ₹3,158 पर बंद हुआ।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही (Q1 FY26) के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसमें बैंक ने ऑपरेशनल लेवल पर स्थिर और संतुलित प्रदर्शन दिखाया है। Q1 FY26 के अंत तक बैंक का नेट एडवांस बढ़कर ₹4.45 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3.90 लाख करोड़ था - यानी 14% की सालाना वृद्धि।

Titan

टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने Q1 का बिजनेस अपडेट जारी करते हुए कहा कि इस तिमाही में कंज्यूमर बिजनेस में 20% की ग्रोथ देखी गई। घरेलू कारोबार में 19% की बढ़त और ज्वेलरी सेगमेंट में 18% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने Q1 के दौरान 10 नए स्टोर खोले, जिससे इसकी कुल रिटेल स्टोर संख्या 3,322 हो गई है। सोमवार को Titan का शेयर 0.46% की गिरावट के साथ ₹3,670 पर बंद हुआ।

JSW Infrastructure

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कोलकाता पोर्ट (Syama Prasad Mookerjee Port) के बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी लगभग ₹740 करोड़ का पूंजीगत निवेश करेगी, जिसका उद्देश्य पोर्ट की ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाना है। सोमवार को JSW Infra का शेयर 0.36% की गिरावट के साथ ₹304.60 पर बंद हुआ।

Navin Fluorine International

फ्लोरोकेमिकल बनाने वाली कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने ₹750 करोड़ तक जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की शुरुआत कर दी है। यह फंडरेजिंग ₹2 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को जारी करके की जाएगी। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस ₹4,798.28 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार से 2.28% कम है।

PN Gadgil Jewellers

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स ने जून तिमाही (Q1 FY26) में कुल आय में 2.8% की बढ़त दर्ज की, जो बढ़कर ₹1,714 करोड़ रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹1,668 करोड़ थी। खास बात यह रही कि रिटेल सेगमेंट की आय में 19.4% की ग्रोथ देखने को मिली, जो मजबूत कंज्यूमर डिमांड को दिखाता है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.73% की तेजी के साथ ₹611 पर बंद हुआ।

Phoenix Mills

कंपनी ने जून तिमाही में 12% की रिटेल बिक्री ग्रोथ दर्ज की है। मुंबई और पुणे में कंपनी की ऑपरेशनल ऑक्यूपेंसी 69% रही। Q1 के दौरान कंपनी ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में कुल 4.07 लाख स्क्वायर फीट ग्रॉस लीजिंग की। सोमवार को शेयर 0.078% की तेजी के साथ ₹1,543.40 पर बंद हुआ।

Lodha Developers (Macrotech Developers)

कंपनी ने Q1 FY26 में प्री-सेल्स में 10% की ग्रोथ के साथ ₹4,450 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। कलेक्शन भी सालाना आधार पर 7% बढ़कर ₹2,880 करोड़ रहा। इस दौरान कंपनी ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में कुल 5 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए जिनकी कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹22,700 करोड़ है।

Tilaknagar Industries

Tilaknagar Industries फ्रांसीसी शराब निर्माता Pernod Ricard से Imperial Blue ब्रांड के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। यह भारत की प्रमुख मिड-सेगमेंट व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है। डील सफल रही तो यह कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। सोमवार को शेयर 0.63% की गिरावट के साथ ₹338.90 पर बंद हुआ।

SPML Infra

SPML इंफ्रा को ₹205 करोड़ की बढ़ी हुई क्रेडिट फैसिलिटी की मंजूरी मिली है। इसमें बैंक गारंटी (BG) लिमिट भी शामिल है, जो देश के एक टॉप PSU बैंक से स्वीकृत की गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.92% की गिरावट के साथ ₹235.26 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : EPF का ब्याज गड़बड़ा सकता है टैक्स का हिसाब, नोटिस आने का रहेगा खतरा; क्या है बचने का तरीका?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 07, 2025 8:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।