Get App

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to watch: शेयर बाजार में सोमवार को 13 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें तगड़े मुनाफे, बोनस इश्यू, डील्स और कोर्ट राहत की वजह से हलचल दिख सकती है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 3:31 PM
Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
सरकारी बिजली कंपनी NTPC का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.6% की बढ़त के साथ ₹5,778 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार (26 मई) को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कई दिग्गज कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कुछ ने शानदार मुनाफा कमाया है तो कुछ को झटका लगा है। साथ ही कुछ कंपनियों ने बोनस शेयर और डिविडेंड जैसे ऐलान भी किए हैं, जो निवेशकों के लिए खास मौका बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन 13 शेयर के बारे में, जो सोमवार को फोकस में रहेंगे।

PC Jeweller

जेवरात बेचने वाली PC Jeweller ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹94.78 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹121.64 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम ₹699.02 करोड़ रही, जो बीते वर्ष की तिमाही ₹48.49 करोड़ के मुकाबले बड़ी बढ़त है। पूरे वित्त वर्ष में PC Jeweller को ₹577.70 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि FY24 में ₹629.36 करोड़ का घाटा हुआ था।

JK Cement

सब समाचार

+ और भी पढ़ें