Stocks to Watch: सोमवार, 28 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार, 28 जुलाई को 16 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें Tata Chemicals, Kotak Bank, SAIL, SBI Cards जैसे बड़े नाम शामिल हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
SAIL ने जून तिमाही में ₹744.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा रिपोर्ट किया है।
Stocks to Watch: जून तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार, 28 जुलाई को बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर सुर्खियों में रहेंगे। बैंकिंग, स्टील, केमिकल, रियल एस्टेट और फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टर की 16 कंपनियों के नतीजों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इनमें से कई कंपनियों ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है, तो कुछ का मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा है।
Tata Chemicals
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने जून तिमाही (Q1FY26) में शुद्ध मुनाफा ₹252 करोड़ दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 68% ज्यादा है। हालांकि रेवेन्यू ₹3,719 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹3,789 करोड़ था।
SBI Cards
क्रेडिट कार्ड सर्विस देने वाली SBI Cards and Payment Services Ltd ने जून तिमाही में ₹556 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह सालाना आधार पर 6.4% की गिरावट है। हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13.8% बढ़कर ₹1,680 करोड़ हो गई।
CDSL
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) ने जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 23.6% घटाकर ₹102.4 करोड़ रिपोर्ट किया है। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹134 करोड़ था। कंपनी का EBITDA भी घटा है।
Sobha Ltd
रियल एस्टेट कंपनी शोभा ने जून तिमाही में ₹13.6 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जबकि रेवेन्यू 33% बढ़कर ₹851.9 करोड़ पर पहुंच गया। ग्रोथ की वजह मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही।
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट ₹3,281.7 करोड़ रहा, जो स्ट्रीट के ₹3,442 करोड़ अनुमान से कम है। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹7,249 करोड़ रही। NII में 6.1% की ग्रोथ रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹6,842 करोड़ थी।
VA Tech Wabag
कंपनी ने बेंगलुरु में ₹380 करोड़ की वर्ल्ड बैंक फंडेड परियोजना जीती है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी BWSSB के लिए एडवांस्ड, एनर्जी-एफिशिएंट वॉटर रीयूज फैसिलिटी बनाएगी, जो DBO मॉडल पर आधारित होगी।
SAIL
महानवरत्न कंपनी SAIL ने जून तिमाही में ₹744.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा रिपोर्ट किया है। यह सालाना आधार पर 811% की जबरदस्त ग्रोथ है। हालांकि यह एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रहा। रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹25,921 करोड़ पहुंचा, लेकिन यह भी ₹26,399 करोड़ के अनुमान से नीचे रहा।
Petronet LNG
पेट्रोनेट एलएनजी ने Q1FY26 में ₹834 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जो पिछली तिमाही से 21.8% कम है। कंपनी का रेवेन्यू भी 3.5% गिरकर ₹11,880 करोड़ रहा।
Home First Finance
होम लोन प्रोवाइडर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹118.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹194 करोड़ की NII दर्ज की। इन दोनों में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ हुई है।
Aadhar Housing Finance Ltd
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने Q1FY26 में ₹237.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 18.5% ज्यादा है। कंपनी की NII 21.6% बढ़कर ₹428 करोड़ रही। दोनों आंकड़े स्ट्रीट अनुमानों के करीब हैं।
Poonawalla Fincorp
फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट ₹62.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹291.6 करोड़ से काफी कम है। हालांकि NII 11% बढ़कर ₹639 करोड़ रही। कंपनी के बोर्ड ने ₹1,500 करोड़ की फंडरेजिंग को मंजूरी दी है और वित्त वर्ष 2026 के लिए उधारी सीमा को ₹20,000 करोड़ तक बढ़ा दिया है।
IDFC First Bank
बैंक ने Q1FY26 में नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की है, साथ ही NPA में भी बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध मुनाफा 32.07% घटकर ₹462.6 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹681 करोड़ था।
Central Bank of India
सरकार ने बलदेव पुरुषार्थ को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल में बतौर डायरेक्टर नामित किया है।
Tamilnad Mercantile Bank
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने Q1FY26 में ₹305 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल ₹287 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹580 करोड़ रही।
GMDC
सरकार के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी- Gujarat Mineral Development Corporation ने जून तिमाही में ₹164 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल ₹184 करोड़ था। रेवेन्यू घटकर ₹732 करोड़ रह गया।
Bank of Baroda
सरकारी बैंक ने Q1FY26 में ₹4,541 करोड़ का शुद्ध मुनाफा रिपोर्ट किया है, जो हल्की गिरावट के बावजूद स्ट्रीट अनुमानों से ज्यादा है। हालांकि NII 1.4% घटकर ₹11,435 करोड़ रहा लेकिन फिर भी एनालिस्ट्स के अनुमानों से बेहतर रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।