Get App

Stocks to Watch: Sensex की वीकली एक्सपायरी, NSDL और Hindalco समेत इन शेयरों खास वजहों से रहेगी तेज हलचल!

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में एनएसडीएल (NSDL), मुथूट माइक्रोफाइनेंस (Muthoot Microfinance) और इंडियन होटल्स (Indian Hotels) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 9:07 AM
Stocks to Watch: Sensex की वीकली एक्सपायरी, NSDL और Hindalco समेत इन शेयरों खास वजहों से रहेगी तेज हलचल!
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 12 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 746.29 प्वाइंट्स यानी 0.93% की बढ़त के साथ 80,604.08 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 221.75 प्वाइंट्स यानी 0.91% के उछाल के साथ 24,585.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 12 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 746.29 प्वाइंट्स यानी 0.93% की बढ़त के साथ 80,604.08 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 221.75 प्वाइंट्स यानी 0.91% के उछाल के साथ 24,585.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, भारत डायनेमिक्स, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल), जाइडस लाइफसाइंसेज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नाइका, होनासा कंज्यूमर, एल्केम लैबोरेटरीज, जिंदल स्टील एंड पावर, एबॉट इंडिया, डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर, डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, ईएमएस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ज्योति लैब्स, कर्नाटक बैंक, नैटको फार्मा, नजारा टेक्नोलॉजीज, एनएचपीसी, एनएमडीसी, ऑयल इंडिया, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, रेल विकास निगम, सेनको गोल्ड, सुजलॉन एनर्जी और वीए टेक वबाग आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें