Stocks to Watch: हफ्ते की होगी शानदार शुरुआत, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें फोकस

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से आज रौनक का संकेत मिल रहा है।। घरेलू स्टॉक मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज इंफोसिस (Infosys) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ((BEL) समेत कुछ खास शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार 6 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 746.95 प्वाइंट्स यानी 0.92% के उछाल के साथ 82188.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.02% यानी 252.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25003.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के चलते शानदार रौनक दिखी थी। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती और सीआरआर में चार किश्तों में 1% की कटौती का ऐलान किया तो बाजार चहक उठे। इसके चलते शुक्रवार 6 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 746.95 प्वाइंट्स यानी 0.92% के उछाल के साथ 82188.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.02% यानी 252.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25003.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Suzlon Energy

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन की प्रमोटर तांती फैमिली एंड ट्रस्ट (Tanti Family & Trust) 20 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹64.75 के फ्लोर प्राइस पर करने वाली है। इस भाव के हिसाब से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की ब्लॉक डील ₹1,295 करोड़ बैठ रही है।


Infosys

इंफोसिस को डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) से कंपनी के खिलाफ ₹32,403 करोड़ के प्री-शो कॉज जीएसटी नोटिस कार्यवाही के बंद होने की जानकारी मिली है। यह मामला वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2021-22 का था।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

गार्डन रीच ने समुद्री प्रणाली क्षेत्र (मैरिटाइम सिस्टम्स सेक्टर) में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने और एक्सीपिडिशन क्रूज सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए स्वीडन और डेनमार्क में एमओयू पर साइन किया है। इसने अपने समुद्री उपकरण पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए स्वीडन की बर्ग प्रोपल्शन के साथ और एक्सपीडिशन क्रूड वेसल डेवलपमेंट में सहयोग के लिए डेनमार्क की सनस्टोन के साथ भागीदारी की है।

GHV Infra Projects

जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को जीएचवी इंडिया से ₹546 करोड़ का सड़क निर्माण कार्य ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट मुंबई की कड़े सड़कों को मजबूत बनाने और सुधारने का है।

Multi Commodity Exchange of India

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। इससे जेनेरेटर, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों और बड़े कंज्यूमर्स को इलेक्ट्रिसिटी मार्केट में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को मैनेज करने में मदद मिलेगी।

Bharat Electronics Ltd (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विकास में अवसरों की तलाश के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक एमओयू पर साइन किया है। इस साझेदारी में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन (फैब), आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी), और डिजाइन सर्विसेज पर फोकस रहेगा।

Hindustan Copper और RITES

हिंदुस्तान कॉपर ने धातुओं और महत्वपूर्ण खनिजों के लिए एक स्थायी सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए राइट्स के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

Afcons Infrastructure

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को गुजरात के दहेज में विनाइल प्रोजेक्ट से जुड़ें निर्माण कार्यों के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से ₹700 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।

UPL

यूपीएल ग्रुप की वैश्विक बीज कंपनी एडवांटा ब्राजील की ब्राजीलियन सहयोगी कंपनी Serra Bonita Sementes SA ने अपनी सभी एसेट्स को $12.5 करोड़ में बेचने के लिए एक समझौता किया है। एडवांटा के पास सेरा बोनिता में 33% हिस्सेदारी है।

Asian Paints

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) जल्द ही एशियन पेंट्स के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश पारित कर सकता है। यह जांच आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला ओपस पेंट्स (Birla Opus Paints) की एंटीट्रस्ट कंप्लेन पर होगी।

एक्स-डेट

आज नेल्को के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो 7एनआर रिटेल के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।