Credit Cards

Stocks to Watch: महीने का आखिरी कारोबारी दिन, Ola और Lemon Tree समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से आज मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है।। घरेलू स्टॉक मार्केट की बात करें तो मई महीने के आखिरी कारोबारी दिन आज ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), लेमनट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) और सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) समेत कुछ खास शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड May 30, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले 29 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 320.70 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81633.02 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.33% यानी 81.15 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24833.60 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन एफएमसीजी और पीएसयू बैंक को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों से घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली का रुझान दिख रहा है। एक कारोबारी दिन पहले 29 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 320.70 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81633.02 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.33% यानी 81.15 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24833.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नाइका, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, आईवीआरसीएल, जिंदल पॉली फिल्म्स, पीएनसी इंफ्राटेक, एसएमएल इसुजु, स्वान एनर्जी और विविमेड लैब्स आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Bajaj Auto Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बजाज ऑटो का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 5.9% बढ़कर ₹2,049.3 करोड़, रेवेन्यू 5.8% उछलकर ₹12,148 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.3% बढ़कर ₹2,450.6 करोड़ और मार्जिन 20.10% से हल्का-सा सुधरकर 20.17% पर पहुंच गया।

Ipca Laboratories Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इप्का लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.8% बढ़कर ₹67.8 करोड़, रेवेन्यू 10.5% उछलकर ₹2,246.7 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 33.2% बढ़कर ₹428.9 करोड़ और मार्जिन 15.83% से सुधरकर 19.09% पर पहुंच गया।

Mazagon Dock Shipbuilders Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मझगांव डॉक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 50.9% गिरकर ₹325.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.3% उछलकर ₹3,174.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹2.71 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Lemon Tree Hotels Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर लेमन ट्री होटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26.4% बढ़कर ₹84.6 करोड़ और रेवेन्यू 15.6% उछलकर ₹378.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Suzlon Energy Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सुजलॉन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 365.2% बढ़कर ₹1,182.2 करोड़ और रेवेन्यू 72.6% उछलकर ₹3,789.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टैक्स राइटबैक ₹1.25 करोड़ से बढ़कर ₹629.74 करोड़ पर पहुंच गया।

NBCC (India) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एनबीसीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.3% बढ़कर ₹175.9 करोड़ और रेवेन्यू 16.2% उछलकर ₹4,642.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Ola Electric Mobility Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ओला इलेक्ट्रिक का कंसालिडेटेड घाटा दोगुना होकर ₹416 करोड़ से ₹870 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू 61.8% फिसलकर ₹611 करोड़ पर आ गया।

Sobha Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोभा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 481.2% बढ़कर ₹40.9 करोड़ और रेवेन्यू 62.6% उछलकर ₹1,240.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹3 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इस शेयर पर भी रखें निगाहें

NLC India

एनएलसी इंडिया की सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स ने महाराष्ट्र में रिन्यूएनबल एनर्जी के डेवलपमेंट की स्पीड तेज करने के लिए महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी (महाप्रीट) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। समझौते के तहत ज्वाइंट वेंचर 2,000 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलपर करेगा।

बल्क डील्स

Harsha Engineers International

डीएसपी म्यूचुअल फंड ने हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के 4.64 लाख शेयर (0.5 फीसदी हिस्सेदारी) 383 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

IFB Agro Industries

इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड-पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने 688.09 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज के 50,000 शेयर (0.53 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

ब्लॉक डील्स

InterGlobe Aviation

बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड से 5,246.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के 46,000 इक्विटी शेयर खरीदे।

एक्स-डेट

इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एंजेल वन, आडवाणी होटल्स एंड रिजॉर्ट्स (इंडिया), कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, जागरण प्रकाशन, जुपिटर वैगन्स, मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर, पोन्नी शुगर्स (इरोड), एस चंद एंड कंपनी, मिंडा, विमता लैब्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स के राइट्स की और उजास एनर्जी के बोनस की एक्स डेट है तो रोडस्टार इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और एनर्जी यील्ड प्लस ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: May 30, 2025 8:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।