Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए थे। दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1131.31 प्वाइंट्स यानी 1.53% उछलकर 75301.26 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.45% यानी 325.55 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22834.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर आज रहेगी निगाहें
बजाज ऑटो के बोर्ड ने फिर से राजीवनयन राहुलकुमार बजाज को सीएमडी नियुक्त किया है और उनका अगला कार्यकाल 1 अप्रैल से पांच वर्षों तक के लिए होगा। इसके अलावा अभिनव बिंद्रा को कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में पांच वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है, जो 20 मई से प्रभावी रहेगा। बोर्ड ने कंपनी की सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट में एक या अधिक किश्तों में 1,500 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी है।
फार्मा कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को 60एमजी वाली अपालुटामाइड टैबलेट बनाने के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से मंजूरी मिल गई है। यह दवा प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होता है। IQVIA MAT जनवरी 2025 के मुताबिक अपालुटामाइड टैबलेट की अमेरिका में सालाना बिक्री 109.98 करोड़ डॉलर है।
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 4,262.78 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण का है।
नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (टियर-2 बॉन्ड्स) के जरिए पैसे जुटाने के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड की 21 मार्च को बैठक है।
ग्रैन्यूल्स इंडिया की यूके के बैथ में स्थित सहायक कंपनी ग्रैन्यूल्स यूरोप को कारोबारी मॉडल में रणनीतिक बदलाव के कारण 18 मार्च को स्वेच्छा से बंद कर दिया गया।
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्स ने अमित जटिया की जगह अक्षय जटिया को प्रमोट कर सीईओ बनाने का फैसला किया है। अमित जटिया और अक्षय जटिया कंपनी के निदेशक बने रहेंगे और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कोई बदलाव नहीं होगा। अक्षय अभी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पूर्णकालिक निदेशक) हैं।
काम नहीं कर रही एंटिटीज को हटाने की प्रक्रिया के तहत स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने स्टेप-डाउन सब्सिडरी जेनेरिक पार्टनर्स यूके को स्वेच्छा से बंद करने का फैसला किया है। यह 18 मार्च से प्रभावी हो गया। पिछले वित्त वर्ष में जेनेरिक पार्टनर्स यूके ने कंपनी के कंसालिडेटेड टर्नओवर में कोई योगदान नहीं किया था।
TVS Supply Chain Solutions
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के सीईओ (यूरोप) एंड्रूय जोन्स ने इस्तीफा दे दिया है और वह 31 मई तक पद पर बने रहेंगे।
Life Insurance Corporation of India
एलआईसी ने हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स पर सफाई पेश की है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कहना है कि इसे लेकर स्टैंडएलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से अहम हिस्सेदारी के लिए बातचीत चल रही है लेकिन कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट अभी हुआ नहीं है।
डॉ रेड्डीज और नास्डाक पर लिस्टेड ग्लोबल बॉयोटेक एल्वोटेक ने ऐलान किया कि अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एल्वोटक के डेवलप किए हुए एवीटी03 के 351(के) बॉयोलॉजिक लाइसेंस एप्लिकेशन सबमिशन को स्वीकार कर लिया है। एवीटी03 प्रोलिया (डेनोसुमैब) और एक्सजेवा (डेनोसुमैब) का प्रस्तावित बायोसिमिलर है।
लावण्या संकरण को प्रमोटर्स की कैटेगरी से पब्लिक शेयरहोल्डर में डालने के लिए टीडी पावर सिस्टम्स को बीएसई और एनएसई की मंजूरी मिल गई है।
डेट इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए एलएंडटी के बोर्ड की 21 मार्च को बैठक होगी।
Bharat Petroleum Corporation
भारत पेट्रोलियम ने एजेंसी फॉर न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (ANERT) ब्लूजे ऐरोस्पेस, केरल सरकार और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ एमओयू पर साइन किया है। यह एमओयू दुनिया के पहले हाइड्रोजन-फ्यूल्ड वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) को डेवलप करने के लिए है।
जेन टेक्नोलॉजीज ने भैरव रोबोटिक्स में 45.33% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
उफ्लेक्स की सहायक कंपनी फ्लेक्स मिडल ईस्ट, FZE, दुबई ने अजरबैजान में फ्लेक्स फिल्म्स AZB AFEZCO नाम से एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी सेटअप की है। यह नई सहायक कंपनी अजरबैजान में बायएक्सियली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपाइलीन (BOPP) पैकेजिंग फिल्म बनाएगी जिसे घरेलू मार्केट और यूरोपीय देशों में बेचा जाएगा।
Brookfield India Real Estate Trust REIT
स्पॉन्सर्स BSREP इंडिया ऑफिस होल्डिंग्स और BSREP इंडिया ऑफिस होल्डिंग्स IV ने ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट REIT में 283 रुपये प्रति यूनिट के औसतन भाव पर 1.57 करोड़ यूनिट्स और 283.04 रुपये प्रति यूनिट के औसतन भाव पर 1.54 करोड़ यूनिट्स बेचे। वहीं 360 ONE पोर्टफोलियो मैनेजर्स और 360 ONE प्राइम ने 283 रुपये प्रति यूनिट के औसतन भाव पर REIT के 1.18 करोड़ यूनिट्स खरीदे हैं।
सन-एन-सैंड होटल्स ने ज्योति स्ट्रक्चर्स में 0.58% हिस्सेदारी औसत कीमत 17.09 रुपये प्रति शेयर पर खरीदी।
सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और एजीआई इंफ्रा के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
आज बीएसई, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।