Get App

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आयशर मोटर्स, बाटा इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 8:54 AM
Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आयशर मोटर्स, बाटा इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अन्य स्टॉक्स
Eicher Motors की सितंबर में बिक्री 9.2% बढ़कर 6,631 गाड़ियां हो गई

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

APL Apollo Tubes

स्टील ट्यूब निर्माता कंपनी ने Q2FY23 में 6.02 लाख टन की तिमाही बिक्री वॉल्यूम दर्ज किया। इसमें सालाना 41 प्रतिशत और तिमाही रूप से 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही है।

Eicher Motors

सितंबर में आयशर मोटर्स की बिक्री 9.2% बढ़कर 6,631 गाड़ियां हो गई। VE Commercial Vehicles कंपनी की एक अनलिस्टेड मटेरियल सब्सिडियरी ने सितंबर 2022 में 6,631 गाड़ियां बेची, जो एक साल पहले महीने में बेची गई 6,070 गाड़ियों की तुलना में 9.2% की ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें