Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT, अमारा राजा बैटरीज, मर्केटर और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ब्लैकस्टोन इंक 27 सितंबर को एम्बेसी REIT की 7.7 करोड़ यूनिट्स को ब्लॉक डील के जरिए 2,650 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Mahindra Logistics

कंपनी ने स्लम्प सेल बेसिस पर बी2बी एक्सप्रेस व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए रिविगो सर्विसेज और उसके प्रोमोटर के साथ एक समझौता किया है। यह लेन-देन 225 करोड़ रुपये में किया जायेगा।


Embassy Office Parks REIT

सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ब्लैकस्टोन इंक 27 सितंबर को एम्बेसी REIT की 7.7 करोड़ यूनिट्स को ब्लॉक डील के जरिए 2,650 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार है। ब्लॉक डील का ऑफर प्राइस 345 रुपये प्रति यूनिट है।

Mastek

हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड ने मास्टेक में अपनी हिस्सेदारी बेची। हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड ने कंपनी के 4,29,086 शेयर औसतन 1,760.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 5,49,676 इक्विटी शेयर्स खरीदे।

Amara Raja Batteries

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने बैटरी कारोबार के लिए मंगल इंडस्ट्रीज के नाम से प्लास्टिक कंपोनेंट्स का डीमर्जर करने की मंजूरी दे दी है। मार्च 2022 तक उक्त व्यवसाय का कारोबार 569.4 करोड़ रुपये रहा था।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Mercator

प्रोमोटर एएचएम इन्वेस्टमेंट्स ने 23 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1 लाख शेयर या 0.03% हिस्सेदारी बेच दी। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 3.17% से घटकर 3.14% हो गई।

Filatex India

कंपनी ने दहेज प्लांट में प्रति दिन 50 एमटी की डिबॉटलनेकिंग मेल्ट क्षमता और 120 एमटी प्रति दिन की मैन्युफैक्चरिंग लाइन के लिए अपना प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है।

Orient Bell

कंपनी ने बेंगलुरु जिले में अपने होसकोटे प्लांट में विस्तार कार्य पूरा करने की घोषणा की।

Shree Ajit Pulp and Paper

कंपनी ने कहा कि राइट्स बेसिस पर कंपनी के इक्विटी शेयरों को जारी करने पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की 29 सितंबर को बैठक होने वाली है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।