सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
MACROTECH DEV में कमजोरी दिख सकती है क्योंकि ऊंची ब्याज दरों से रियल एस्टेट शेयर पर दबाव संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1- BPCL <GREEN>

कच्चे तेल में नरमी से शेयर में तेजी की उम्मीद है


2- IOC <GREEN>

कच्चे तेल पर दबाव, ब्रेंट क्रूड $85/बैरल के करीब पहुंचा है

3- HPCL <GREEN>

वित्त मंत्री ने कहा कि घाटे की भरपाई पर OMCs से बात करेंगे

4- MINDTREE <GREEN>

स्टॉक में मजबूती रहने की संभावना है

5- LTI <GREEN>

स्टॉक में मजबूती रहने की संभावना है

6- TECH MAHINDRA <GREEN>

FY23 के Q4 तक मार्जिन में सुधार की उम्मीद है

7- MAX INDIA <GREEN>

Habrok India Master LP ने कंपनी के 4.34 लाख शेयर खरीदे हैं

8- METROPOLIS HEALTHCARE <GREEN>

शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9- JYOTHY LAB <GREEN>

FMCG शेयरों में आज भी खरीदारी की उम्मीद है

10- MUTHOOT FINANCE <RED>

$1630 के पास कॉमेक्स गोल्ड का भाव पहुंचा है, NBFCs में दबाव संभव है

शेयर बाजार शॉर्ट टर्म में भारी उतार-चढ़ाव के जोखिमों से भरा है, क्या करें निवेशक!

नीरज वाजपेयी की टीम

1- GODRE PROP (Red)

ऊंची ब्याज दरों से रियल एस्टेट शेयर पर दबाव संभव है

2- OBEROI REALTY (Red)

शुक्रवार को RBI पॉलिसी में दरें और बढ़ने की आशंका है

3- DLF (Red)

RBI पॉलिसी में 0.25-0.50% तक दरें बढ़ने का अनुमान है

4- MACROTECH DEV (Red)

ऊंची ब्याज दरों से रियल एस्टेट शेयर पर दबाव संभव है

5- TATA MOTORS (Red)

UK मार्केट में दिक्कतें बढ़ी, ऊंची ब्याज दरों का असर संभव है

6- DELTA CORP (Red)

तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया

7- TATA STEEL (Red)

20 साल की ऊंचाई पर डॉलर, शेयर पर दबाव संभव है

8- JSW STEEL (Red)

20 साल की ऊंचाई पर डॉलर, शेयर पर दबाव संभव है

9- JUBILANT FOOD (Green)

त्योहारों में मांग बढ़ने की वजह से शेयर में तेजी संभव है

10- WESTLIFE (Green)

त्योहारों में मांग बढ़ने से शेयर पर असर दिखेगा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।