Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 4 मार्च को गिरावट जारी रहने के अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ASK ऑटोमोटिव से लेकर RBL बैंक और गोदरेज प्रॉपर्टीज तक शामिल हैं।
