Get App

Stocks to Watch: आज कहां लगाएं दांव? IEX, ऊनो मिंडा समेत इन 10 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 4 मार्च को गिरावट जारी रहने के अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 8:43 AM
Stocks to Watch: आज कहां लगाएं दांव? IEX, ऊनो मिंडा समेत इन 10 शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stocks to Watch: वेंड्ट इंडिया ने जर्मनी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 4 मार्च को गिरावट जारी रहने के अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ASK ऑटोमोटिव से लेकर RBL बैंक और गोदरेज प्रॉपर्टीज तक शामिल हैं।

1. एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive)

कंपनी ने दोपहिया वाहनों के लिए हाई प्रेशर वाले डाई-कास्ट एलॉय व्हील्स बनाने के लिए जापान की कंपनी 'क्यूशू यानागावा सेकी' (KYSK) के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत जापानी कंपनी, कास्ट व्हील उत्पादन के लिए तकनीकी सहायता और लाइसेंस मुहैया कराएगी।

2. आरबीएल बैंक (RBL Bank)

GST अधिकारियों ने महाराष्ट्र में RBL बैंक के तीन ऑफिसों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने नरेंद्र अग्रवाल को ब्रांच बैंकिंग और रिटेल लायबिलिटी बिजनेस का प्रेसिडेंट और टी एस पारी को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें