Stocks to Watch: तीन लिस्टिंग्स; बिहार विधानसभा की मतगणना के दिन LG Electronics, NBCC और Nippon Life समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते स्टॉक मार्केट में आज भारी हलचल दिख सकती है। इंट्रा-डे में बात करें तो तीन लिस्टिंग्स के साथ-साथ टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स (Tata Motors Commercial Vehicles), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India), सैजिलिटी (Sagility) और भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज मार्केट पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे का भी असर दिख सकता है, जिसकी मतगणना चल रही है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और तीन लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स, सीमेंस, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, मैरिको, नाटको फार्मा, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अशोका बिल्डकॉन, करारो इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गोदावरी पावर एंड इस्पात, आइनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नारायण हृदयालय, पेस डिजिटेक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सन टीवी नेटवर्क और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tata Motors Commercial Vehicles Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स ₹498 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹867 करोड़ के घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹18,585 करोड़ पर पहुंच गया।

Hero MotoCorp Q2 (Standalone)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 15.7% बढ़कर ₹1,392.8 करोड़ और रेवेन्यू 15.9% उछलकर ₹12,126.4 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ग्लोबल पार्ट सेंटर 2.0 सेटअप करने के लिए ₹170 करोड़ के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है।

LG Electronics India Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1% उछलकर ₹6,174 करोड़ पर पहुंच गया।

Apollo Tyres Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो टायर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.2% गिरकर ₹258 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.1% उछलकर ₹6,831.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस ₹5.2 करोड़ से बढ़कर ₹180 करोड़ पर पहुंच गया।

Sonata Software Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो टायर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12.9% बढ़कर ₹120.2 करोड़ पर पहुंच गया जबकि रेवेन्यू 2.3% फिसलकर ₹2,119.3 करोड़ पर आ गया।

National Securities Depository (NSDL) Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएसडीएल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.8% बढ़कर ₹110.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.2% उछलकर ₹400 करोड़ पर पहुंच गया।

PG Electroplast Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 85.7% गिरकर ₹2.8 करोड़ और रेवेन्यू 2.4% फिसलकर ₹655.4 करोड़ पर आ गया।

Akums Drugs and Pharmaceuticals Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एकम्स ड्रग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37.5% गिरकर ₹40.8 करोड़ और रेवेन्यू 1.5% फिसलकर ₹1,017.5 करोड़ पर आ गया।

Bharat Dynamics Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारत डाएनेमिक्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 76.2% बढ़कर ₹215.9 करोड़ और रेवेन्यू 110.6% उछलकर ₹1,147 करोड़ पर पहुंच गया।

Orkla India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओर्कला का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.3% गिरकर ₹76.7 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.9% उछलकर ₹650.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Jubilant Foodworks Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जुबिलैंट फूडवर्क्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 190.5% बढ़कर ₹186 करोड़ और रेवेन्यू 19.7% उछलकर ₹2,340.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Vishal Mega Mart Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर विशाल मेगा मार्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 46.5% बढ़कर ₹152.3 करोड़ और रेवेन्यू 22.4% उछलकर ₹2,981.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Muthoot Finance Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 87.4% बढ़कर ₹2,345.2 करोड़ और रेवेन्यू 58.5% उछलकर ₹3,991.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Sagility

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक सैजिलिटी की एक प्रमोटर एंटिटी ब्लॉक डील के जरिए प्रति शेयर ₹46.4 के भाव पर अपनी 16.4% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।

NBCC (India)

एनबीसीसी (इंडिया) को कश्मीर के गंदेरबल के तुलमुल्ला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में पहले चरण के काम के लिए ₹340 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Suraj Estate Developers

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने कॉमर्शियल प्रोजेक्ट वन बिजनेस बे का ऐलान किया है। यह 2.09 लाख वर्ग फुट में फैला है और इसका अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,200 करोड़ है।

Bharat Dynamics

भारत डायनेमिक्स ने भारतीय सेना को इन्वार एंटी-टैंक मिसाइलों की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ ₹2,095.70 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है।

Rallis India

रैलिस इंडिया ने भारत में फुलपेज हर्बिसाइड टॉलरेंस राइस टेक्नोलॉजी के लिए पर्यन एलायंस के साथ लाइसेंसी टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी का ऐलान किया है।

Nippon Life India Asset Management

निप्पॉन लाइफ को यूरोपीय एसेट मैनेजर डीडब्ल्यूएस ग्रुप जीएमबीएच एंड कंपनी केजीएए के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए ऑथराइज किया गया है। दोनों मिलकर भारत में एक एआईएफ फ्रैंचाइजी शुरू करना चाहते हैं, जिसके तहत डीडब्ल्यूएस की योजना निप्पॉन लाइफ इंडिया एआईएफ मैनेजमेंट में 40% तक की हिस्सेदारी हासिल करने की है।

ब्लॉक डील्स

Ather Energy

नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 2 (NIIF) ने एथर एनर्जी के 87.02 लाख इक्विटी शेयर (2.28% हिस्सेदारी) ₹622.35 प्रति शेयर की दर से ₹541.57 करोड़ में बेच दिए। ये शेयर घिसालो मास्टर फंड, इन्वेस्को म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, परम कैपिटल, सोसाइटी जेनरल और अशोका व्हाइटओक आईसीएवी समेत कई देशी-विदेशी निवेशकों ने खरीदे। सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक NIIF की कंपनी में 4.67% हिस्सेदारी थी।

Axis Bank

सोसाइटी जेनरल ने बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए से एक्सिस बैंक के 91,177 इक्विटी शेयर ₹1,221.6 प्रति शेयर के भाव पर ₹11.1 करोड़ रुपये में खरीदे।

Tata Capital

सोसाइटी जेनरल ने मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से टाटा कैपिटल के 11.53 लाख शेयर ₹325.2 प्रति शेयर के भाव पर ₹37.5 करोड़ में खरीदे।

Sammaan Capital

सोसाइटी जेनरल ने सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर से सम्मान कैपिटल के 88.24 लाख शेयर ₹176.97 प्रति शेयर के भाव पर ₹156.16 करोड़ में खरीदे।

बल्क डील्स

Supreme Power Equipment, Salzer Electronics

एसेट मैनेजमेंट फर्म वैरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने सुप्रीम पावर इक्विपमेंट के 2.4 लाख शेयर ₹227.42 प्रति शेयर की दर से ₹5.45 करोड़ में और साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के 1.6 लाख शेयर ₹772.62 प्रति शेयर की दर से ₹12.36 करोड़ में खरीदे।

लिस्टिंग

आज पाइन लैब्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो दूसरी तरफ क्यूरिस लाइफसाइंसेज की एनएसई एसएमई पर और शाइनिंग टूल्स की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, नालको, एएसएम टेक्नोलॉजीज, बायर क्रॉपसाइंस, बिड़लासॉफ्ट, डी-लिंक (इंडिया), इमामी, ईसाब इंडिया, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, जीपीटी हेल्थकेयर, एचसीपी प्लास्टीन बल्कपैक, इंडैग रबर, इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स, जेएम फाइनेंशियल, केडीडीएल, केपी एनर्जी, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, केपीआई ग्रीन एनर्जी, मफतलाल इंडस्ट्रीज, MOIL, नवा, प्रेमको ग्लोबल, प्रिकोल, राइट्स, सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया, सकसॉफ्ट, वीडोल कॉर्पोरेशन और विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इनके अलावा आज सैम्प्रे न्यूट्रिशन के स्टॉक स्प्लिट और बोनस की भी एक्स-डेट है। साथ ही आज एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के बोनस और वेबसोल एनर्जी सिस्टम के स्प्लिट के साथ-साथ एंजेन इंडिया एनर्जी यील्ड प्लस ट्रस्ट, इंडीग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, इंटराइज ट्रस्ट और मेपल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी एक्स-डेट है। इसके अलावा आज ऑलकार्गो टर्मिनल और ट्यूनी टेक्सटाइल मिल्स के राइट्स और इंफोसिस और जीएचसीएल की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।