Get App

Stocks to Watch: तीन लिस्टिंग्स; बिहार विधानसभा की मतगणना के दिन LG Electronics, NBCC और Nippon Life समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते स्टॉक मार्केट में आज भारी हलचल दिख सकती है। इंट्रा-डे में बात करें तो तीन लिस्टिंग्स के साथ-साथ टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वेईकल्स (Tata Motors Commercial Vehicles), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India), सैजिलिटी (Sagility) और भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:18 AM
Stocks to Watch: तीन लिस्टिंग्स; बिहार विधानसभा की मतगणना के दिन LG Electronics,  NBCC और Nippon Life समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज मार्केट पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे का भी असर दिख सकता है, जिसकी मतगणना चल रही है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 12.16 प्वाइंट्स यानी 0.01% के उछाल के साथ 84,478.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.35 प्वाइंट्स यानी 0.01% की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और तीन लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स, सीमेंस, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, मैरिको, नाटको फार्मा, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अशोका बिल्डकॉन, करारो इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गोदावरी पावर एंड इस्पात, आइनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नारायण हृदयालय, पेस डिजिटेक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सन टीवी नेटवर्क और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें