Get App

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, इंट्रा-डे में BoB और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 8:20 AM
Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, इंट्रा-डे में BoB और Ola Electric समेत इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 721.08 प्वाइंट्स यानी 0.88% की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.10 प्वाइंट्स यानी 0.90% की फिसलन के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, बजाज हेल्थकेयर, कारट्रेड टेक, गेल (इंडिया), जेके पेपर, केईसी इंटरनेशनल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, पीरामल फार्मा, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और वारी एनर्जीज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें