Stocks to Watch: Nifty के पांच इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी के पांच इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो तेज हलचल के आसार हैं। इंट्रा-डे में आज पीबी फिनटेक (PB Fintech) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 25 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700.40 प्वाइंट्स यानी 0.85% के उछाल के साथ 82,755.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 200.40 प्वाइंट्स यानी 0.80% की बढ़त के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: आज निफ्टी 50, बैंक निफ्टी, मिडकैप निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 की मंथली एक्सपायरी तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एशियाई मार्केट में मिले-जुले रुझान के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज भारतीय मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 25 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700.40 प्वाइंट्स यानी 0.85% के उछाल के साथ 82,755.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 200.40 प्वाइंट्स यानी 0.80% की बढ़त के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर

One Mobikwik Systems

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक नेट-1 अप्लाइड टेक्नोलॉजीज ब्लॉक डील्स के जरिए मोबीक्विक में अपनी 8% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।


PB Fintech

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक यशिश दहिया और आलोक बंसल ब्लॉक डील्स के जरिए पीबी फिनटेक के 50.5 लाख शेयर यानी 1.1% इक्विटी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। यह डील लगभग $10.6 करोड़ का हो सकता है। इसकी बेस प्राइस ₹1,800 प्रति शेयर है।

Western Carriers India

लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी को जिंदल स्टेनलेस से ₹558 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट स्लैब्स, कॉइल्स और शीट प्लेट्स को डीएसओ कंटेनरों के जरिए देश के कई स्थानों पर सप्लाई से जुड़ा है।

Texmaco Rail and Engineering

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग को कैमरून की कैमलको से $6.22 करोड़ (₹535 करोड़) का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 560 ओपन टॉप वैगनों को $3.28 करोड़ (₹282 करोड़) में बनाकर सप्लाई करने और $2.95 करोड़ (₹253 करोड़) में 20 वर्षों के लिए मेंटेनेस का काम शामिल है। इसके अलावा इसमें अगले 5 वर्षों में 1,040 वैगनों की सप्लाई और उनके रखरखाव के लिए अतिरिक्त ऑर्डर का भी प्रावधान है।

Om Infra

ओम इंफ्रा को अरुणाचल प्रदेश में एनएचपीसी से ₹199.84 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट देश की सबसे बड़ी 2,880 मेगावाट की पावर जेनेरेशन प्रोजेक्ट दिबांग प्रोजेक्ट के लिए हाइड्रो मैकेनिकल काम के लिए मिला है।

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी एनर्जिजेंट पावर ने एनएचपीसी के साथ 300 मेगावाट की ISTS-कनेक्टेड सोलर-विंड हाइब्रिड क्षमता के लिए 25 साल की अवधि के लिए बिजली की खरीदारी का समझौता (PPA) किया है। यह प्रोजेक्ट अगले दो वर्षों में राजस्थान और आंध्र प्रदेश में चालू होगे और टैरिफ ₹3.49 प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है।

SMS Pharmaceuticals

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने ने सन फार्मा की हैदराबाद में स्थित सेंट्रल लैबोरेटरी एनालिटिकल सर्विसेज की जांच में जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसकी जांच अमेरिकी दवा नियामक ने 23-25 जून के बीच की थी। दूसरी बार यह फैसिलिटी अमेरिकी दवा नियामक की जांच में खरी उतरी है।

एक्स-डेट

आज एन्बीट्रेड एंड फाइनेंस और प्राइस सिक्योरिटीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो इंफीबीम एवेन्यूज के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

बिड़लासॉफ्ट, एमसीएक्स इंडिया और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।