Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी; दो लिस्टिंग के साथ Physicswallah, L&T और ICICI Bank समेत इन पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ फिजिक्सवाला (Physicswallah), एलएंडटी (L&T), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंडिगो (IndiGo) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक भी होने वाली है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 8 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 609.68 प्वाइंट्स यानी 0.71% की गिरावट के साथ 85,102.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 225.90 प्वाइंट्स यानी 0.86% की फिसलन के साथ 25,960.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Physicswallah

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर फिजिक्सवाला का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 69.6% बढ़कर ₹69.7 करोड़ और रेवेन्यू 26.3% उछलकर ₹1,051.2 करोड़ पर पहुंच गया।


Fujiyama Power Systems

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर फुजियामा पावर सिस्टम्स का प्रॉफिट 97.4% बढ़कर ₹62.9 करोड़ और रेवेन्यू 72.6% उछलकर ₹567.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Mahindra and Mahindra (M&M)

नवंबर महीने में सालाना आधार पर एमएंडएम का सेल्स वॉल्यूम 19.6% बढ़कर 91,839 यूनिट्स और निर्यात 8.4% बढ़कर 3,063 यूनिट्स पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का उत्पादन भी 18.4% बढ़कर 96,196 यूनिट्स पर पहुंच गया।

Larsen & Toubro (L&T)

एलएंडटी के बोर्ड ने रियल्टी बिजनेस को स्लंप सेल के जरिए सब्सिडरी एलएंडटी रियल्टी प्रॉपर्टीज को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। इस पर नियामकीय मंजूरी लेनी होगी।

Siemens

सीमेंस के बोर्ड ने कस्टमर सर्विस ऑपरेशंस के साथ अपने लो वोल्टेज मोटर्स और गियर्ड मोटर्स बिजनेसेज को स्लंप सेल बेसिस पर इनोमोटिक्स इंडिया को ₹2,200 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर, कैश-फ्री और डेट-फ्री बेसिस पर बेचने की मंजूरी दे दी है।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में 2% हिस्सेदारी ₹2,140 करोड़ में खरीदने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है।

InterGlobe Aviation (IndiGo)

रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि फ्लाइट की दिक्कतों पर इंडिगो की साख को झटका लग सकता है। मूडीज के मुताबिक फ्लाइट के रद्द होने, रिफंड और प्रभावित यात्रियों को मुआवजे से इंडिगो को अच्छा-खासा वित्तीय झटका लग सकता है। साथ ही विमान नियामक संस्था डीजीसीए से भी इस पर जुर्माना लगने की आशंका है।

Welspun Corp

सऊदी अरब में लिस्टेड वेलस्पन कॉर्प की सहयोगी कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (EPIC) को सऊदी वाटर अथॉरिटी से स्टील पाइप बनाकर सप्लाई के लिए 48.5 करोड़ सऊदी रियाल (₹1,165 करोड़) का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 6 महीने का है और वित्तीय असर मार्च 2026 तिमाही और जून 2026 तिमाही में दिखेगा।

VTM

वीटीएम ने मदुरै और विरुधुनगर जिलों में कॉटन ग्रे फैब्रिक और होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत कंपनी दो साल में ₹50 करोड़ का निवेश करेगी।

बल्क डील्स

Welspun Enterprises

प्रमोटर एंटिटी वेलस्पन ग्रुप मास्टर ट्रस्ट ने वेलस्पन एंटरप्राइजेज के 7.5 लाख शेयर (0.54% इ्क्विटी कैपिटल) ₹516.11 के भाव पर ₹38.7 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक कंपनी में कुल प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 55.48% थी।

Dredging Corporation of India

इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने इन्वेस्को इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के जरिए ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन के 2.5 लाख शेयर (0.89% हिस्सेदारी) ₹942.83 के भाव पर ₹23.6 करोड़ में खरीदे हैं। इससे पहले इस साल 3 नवंबर को इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन के 1.52 लाख शेयर (0.54% हिस्सेदारी) पहले ही खरीद लिए थे। दोनों समय की खरीदारी को मिलाकर इसकी शेयरहोल्डिंग अब ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन में 1% से अधिक हो सकती है।

Indian Phosphate

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने इंडियन फॉस्फेट के 4.71 लाख शेयर (1.88% हिस्सेदारी) ₹65 की दर से ₹3.06 करोड़ में बेचे हैं। सितंबर 2025 तक बीएनपी पारिबास के पास कंपनी में 2.13% हिस्सेदारी थी।

लिस्टिंग

आज नियोकेम बॉयो सॉल्यूशंस की एनएसई एसएमई और हेलोजी हॉलिडेज की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज डेक्कन गोल्ड माइन्स के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज बंधन बैंक, कीन्स टेक और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।