Get App

Stocks to Watch: 6 लिस्टिंग्स, IDFC First Bank और Tata Motors समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का संकेत मिल रहा है। आज छह स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में टाटा मोटर्स (Tata Motors), सीमेन्स (Siemens) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 8:12 AM
Stocks to Watch: 6 लिस्टिंग्स, IDFC First Bank और Tata Motors समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 765.47 प्वाइंट्स यानी 0.95% की गिरावट के साथ 79857.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 232.85 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 24363.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 765.47 प्वाइंट्स यानी 0.95% की गिरावट के साथ 79857.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 232.85 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 24363.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा छह स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्राज इंडस्ट्रीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और वेबसोल एनर्जी सिस्टम आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें