Stocks to Watch: दो लिस्टिंग और TCS का रिजल्ट, इंट्रा-डे में ये 10 शेयर बरसाएंगे पैसा

Stocks to Watch: वैश्विक स्तर से मिले-जुले रुझानों के बीच एक कारोबारी दिन पहले Sensex और Nifty रेड जोन में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.75 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले निचले स्तर पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में तेज रिकवरी हुई थी और ये लगभग फ्लैट रेड जोन में बंद हुए थे। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और दो स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

आज आने वाले रिजल्ट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), जीटीपीएल हाथवे, यश हाईवोल्टेज, पदम कॉटन यार्न्स और वीवो बॉयोटेक आज दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहे

  1. Borosil Renewables बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने सोलर ग्लास बनाने की क्षमता 50 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। यह ग्लास फोटोवोल्टिक सोलर पैनल में काफी अहम पार्ट है। इसके अलावा पहले से रुकी हुई विस्तार योजनाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

2. Prataap Snacks

प्रताप स्नैक्स को ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रा और माही मधुसूदन केला से 544 करोड़ रुपये में कंपनी में 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर मिला है।

3. NTPC Green Energy

एनटीपीस ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने 74:26 रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह नई सहायक कंपनी राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को डेवलप, ऑपरेट और मेंटेन करने का काम करेगी और ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स के डेवलपमेंट पर काम करेगी।

4. Hindalco

हिंडालको की अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस ने 50 करोड़ डॉलर के सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स का प्राइवेट ऑफर की योजना का ऐलान किया है। यह वर्ष 2030 में मेच्योर होगा।

5. Page Industries

5 फरवरी की बैठक में पेज इंडस्ट्रीज तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला करेगी।

6. PI Industries

पीआई इंजस्ट्रीज को जवाहरलाल नेहरू कस्टम हाउस (JNCH) के कमिश्नर ऑफ कस्टम्स से नोटिस मिला है। इसके तहत कंपनी को 38 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी के अंतर साथ-साथ 43 करोड़ रुपये तक का रिडेम्प्शन फाइन और ब्याज पेनाल्टी देना होगा।

7. Everest Organics

एवरेस्ट ऑर्गेनिक्स की 15 जनवरी को बैठक है। इसमें 10 रुपये प्रत्येक के 2,63,157 कंवर्टिबल वारंट अलॉट करने पर चर्चा करेगी। इसके अलावा 152 रुपये के भाव पर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.1 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन पर भी विचार किया जाएगा।

8. Zee Media

जी मीडिया 13 जनवरी को बैठक में एक या एक से अधिक किश्तों में इक्विटी शेयरों या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने पर चर्चा करेगी।

9. Celebrity Fashions

सेलिब्रिटी फैशंस ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर एफपीआई और सार्वजनिक श्रेणी को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

10. Money Boxx

मनी बॉक्स ने भागलपुर में अपनी एक नई शाखा खोली है।

बल्क डील्स

  1. Apex Ecotech किंग्समैन वेल्थ फंड पीसीसी ऑरिसे स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड ने एपेक्स इकोटेक लिमिटेड के 68,800 शेयर 137.51 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

2. Batronics India

मिनर्वा वेंचर्स फंड ने बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के 17.12 लाख शेयर 24.43 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

3. Jyoti Structures

फोलिस एडवाइजरी एलएलपी ने ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के 55 लाख शेयर 25.12 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

लिस्टिंग

परमेश्वर मेटल और डेविन सन्स रिटेल के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।

F&O Ban

एलएंडटी फाइनेंस, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।