Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, Yes Bank और NTPC समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से बिकवाली के संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी दबाव दिख सकता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यस बैंक (Yes Bank) और एनटीपीसी (NTPC) समेत कुछ खास स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 823.16 प्वाइंट्स यानी 1.00% की फिसलन के साथ 81691.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 253.20 प्वाइंट्स यानी 1.01% की गिरावट के साथ 24888.20 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भारी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 823.16 प्वाइंट्स यानी 1.00% की फिसलन के साथ 81691.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 253.20 प्वाइंट्स यानी 1.01% की गिरावट के साथ 24888.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजरें
Yes Bank
यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है। अब वह छह महीने तक और अपने पद पर बने रहेंगे। नया कार्यकाल 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। हालांकि उनके नया कार्यकाल छह महीने से पहले भी खत्म हो सकता है, अगर उससे पहले नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति हो जाती है।
NTPC
एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले स्टेज (3x660 MW) के यूनिट-3 (660 MW) का ट्रायल ऑपरेशन सफल रहा। इसके साथ ही एनटीपीसी की टोटल इंस्टाल्ड कैपेसिटी बढ़कर स्टैंडएलोन बेसिस पर 60,926 MW और ग्रुप लेवल पर 82,028 MW पहुंच गई।
Jubilant Food
सीएनबीसी-आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक जुबिलेंट ग्रुप की प्रमोटर भरतिया फैमिली ब्लॉक डील के जरिए जुबिलेंट फूड के 1.32 करोड़ शेयर, जुबिलेंट फार्मोवा के 56 लाख शेयर और जुबिलेंट इंग्रेविया के 1.2 करोड़ शेयर बेचेगी।
HCL
वोल्वो कार्स ने इंजीनियरिंग सर्विसेज की सप्लाई के काम का जिम्मा एचसीएलटेक को सौंपा है।
Torrent Power
टोरेंट पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टोरेंट ग्रीन एनर्जी को विंड ट्रैंच-XVIII के तहत 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए 11 जून, 2025 को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से लेटर ऑफ अवार्ड मिला। इस प्रोजेक्ट को पावर पर्चेज एग्रीमेंट के होने की तारीख से 24 महीने के भीतर चालू करना है। इसमें करीब ₹2,650 करोड़ के निवेश का अनुमान है।
Asian Paints
सिद्धांत कमर्शियल्स लिमिटेड के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एशियन पेंट्स के लगभग 3.50 करोड़ इक्विटी शेयर ₹2,201 के भाव पर बेच दिए। इसके बाद सिद्धांत कमर्शियल्स के पास एशियन पेंट्स के 87 लाख इक्विटी शेयर बाकी रह गए।
SEPC
एसईपीसी को महाराष्ट्र के चार जिलों में 133 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए इंडिया पावर की सहायक कंपनी परमेशी ऊर्जा लिमिटेड से पीएम-कुसुम योजना के तहत ₹650 करोड़ में सोलर ईपीसी प्रोजेक्ट मिला है। इस पर 12-18 महीने में काम पूरा करना है।
ICRA
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इक्रा ने बेंगलुरु की रिस्क और रिपोर्टिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर फिंटेलिक्स का अधिग्रहण करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। बोर्ड ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत सेकंडरी मार्केट के जरिए $2.6 करोड़ में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
Talbros Automotive Components
टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ने अपने ज्वाइंट वेंचर्स के साथ मिलकर ईवी, निर्यात और घरेलू क्षेत्रों में कई साल के लिए ₹580 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए। इसमें सीलिंग बिजनेस का ₹260 करोड़ का ऑर्डर भी शामिल है, जिसमें ₹150 करोड़ रुपये निर्यात (मुख्य रूप से यूरोप) और फोर्जिंग के लिए ₹80 करोड़ के ऑर्डर शामिल हैं। ज्वाइंट वेंचर मारेली टैल्ब्रोस ने ₹290 करोड़ के चेसिस ऑर्डर (50% ईवी) हासिल किए। एक और ज्वाइंट वेंचर टैल्ब्रोस मारुगो को होसेस और ए/वी के लिए ₹30 करोड़ के घरेलू ऑर्डर मिले, जिसका कॉमर्शियलाइजेशन वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से होगा।
Sasken Technologies
सास्केन टेक्नोलॉजीज ने माइक्रोसॉफ्ट एमडीईपी के साथ साझेदारी की ऐलान किया है।
Schneider Electric Infrastructure
श्नाइडर इलेक्ट्रिक को एक संशोधित टैक्स डिमांड नोटिस मिला है जिसमें डिमांड घटकर ₹3.05 करोड़ रह गई।
Crompton Greaves Consumer Electricals
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स को महाराष्ट्र ऊर्जा विभाग एजेंसी से पीएम-कुसुम योजना के एमएनआरई घटक-बी के तहत राज्य में विभिन्न स्थानों पर 4500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम (एसपीडब्ल्यूपीएस) के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।
ब्लॉक डील्स
Asian Paints
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सिद्धांत कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड से एशियन पेंट्स के 35 लाख शेयर ₹2,201 के भाव पर खरीदे।
Bajaj Finance
न्यू होराइजन ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के 1.75 लाख शेयर ₹9,519 के भाव पर खरीदे और बेचे।
Eternal (Zomato)
सोसाइटी जेनरल ने मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से एटर्नल लिमिटेड के 60.94 लाख शेयर ₹257.07 के भाव पर खरीदे। इसके अलावा सोसाइटी जेनरल ने भी 60.94 लाख शेयर (0.06% होल्डिंग) मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से ₹257.07 के भाव पर खरीदा।
Schaeffler India
सोसाइटी जेनरल ने ₹4,188.40 के भाव पर मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से शेफलर इंडिया लिमिटेड के 79,559 शेयर (0.05% होल्डिंग) खरीदे।
बल्क डील्स
Digitide Solutions
इंडिया कैपिटल मैनेजमेंट लिमिटेड ए/सी इंडिया कैपिटल फंड लिमिटेड ने डिजिटाइड सॉल्यूशंस लिमिटेड के 8.57 लाख शेयर ₹222.46 के भाव पर और आईशेयर्स कोर एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने 9.23 लाख शेयर ₹223.13 के भाव पर बेचे हैं।
SEPC
प्रमोटर एंटिटी मार्क एबी वेलफेयर ट्रस्ट ने एसईपीसी लिमिटेड के 253.73 लाख शेयर ₹1.55 के भाव पर बेचे।
Shree Ram Proteins
हरबीर सिंह चड्ढा ने श्री राम प्रोटीन्स लिमिटेड के 32.67 लाख शेयर (1.53% हिस्सेदारी) ₹0.59 के भाव पर बेचे।
Vilin Bio Med
काशीनाथ साहू ने विलिन बायो मेड लिमिटेड के 72 हजार शेयर ₹27.85 के भाव पर बेचे।
Modipon
एलआईसी ने मोदीपोन के 5 हजार शेयर ₹57 के भाव पर बेचे।
Modis Navnirman
ऐगिस इन्वेस्टमेंट फंड ने मोदीस नवनिर्माण के 2 लाख शेयर (1.02% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹271.99 के भाव पर खरीदे।
सीडीएसएल, आईईएक्स, इरेडा, आरबीएल बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।