Get App

Stocks to Watch: बुधवार 10 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 10 सितंबर को शेयर बाजार में 14 प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर और ऑफर फॉर सेल जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:19 PM
Stocks to Watch: बुधवार 10 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
वोडाफोन आइडिया ने AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 10 सितंबर को निवेशकों की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहेगी, जहां तगड़ी कमाई के मौके बन सकते हैं। इस लिस्ट में इंश्योरेंस, ऑटो, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। कुछ कंपनियों ने निवेश, एक्सपोर्ट ऑर्डर और ऑफर फॉर सेल जैसी घोषणाएं की हैं। वहीं, कुछ को रेगुलेटरी अपडेट्स का सामना करना पड़ रहा है।

Insurance Stocks

कई इंश्योरेंस कंपनियों ने अगस्त महीने के आंकड़े जारी किए। ICICI Lombard का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.1% बढ़कर 2,182 करोड़ रुपये हुआ। New India Assurance 8.7% बढ़कर 2,197 करोड़ रुपये, Star Health 1.9% बढ़कर 1,426 करोड़ रुपये और Go Digit General 13.6% बढ़कर 738 करोड़ रुपये पर पहुंचा। Bajaj Allianz Life का प्रीमियम 18.8% बढ़कर 2,036 करोड़ रुपये हुआ।

Kotak Mahindra Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें