Get App

न्यू एज कंपनियों में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद, ऑटो और कंजम्पशन से जुड़े शेयर में भी आ सकती है तेजी - प्रतीक अग्रवाल

Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि तमाम अच्छी खबरों के बावजूद बाजार चल नहीं रहा है। दुनिया के सारे मार्केट चल रहे हैं लेकिन हमारे बाजार नहीं चल रहे हैं। इसकी एक दम सटीक वजह समझ में नहीं आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 1:51 PM
न्यू एज कंपनियों में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद, ऑटो और कंजम्पशन से जुड़े शेयर में भी आ सकती है तेजी - प्रतीक अग्रवाल
जोमैटो, स्विगी और जेप्टो जैसे न्यूएज शेयरों पर बात करते हुए प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि इस स्पेस में अगले कुछ सालों में इंडेक्स से बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Market insight : भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधार दिया है। निफ्टी करीब 107.45 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 24850 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। भारत फोर्ज चार परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही टाटा मोटर्स भी तीन परसेंट से ऊपर चढ़ा है।

ऐसे में बाजार की आगे की चल पर बात करते हुए Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि तमाम अच्छी खबरों के बावजूद बाजार चल नहीं रहा है। दुनिया के सारे मार्केट चल रहे हैं लेकिन हमारे बाजार नहीं चल रहे हैं। इसकी एक दम सटीक वजह समझ में नहीं आ रही है। लेकिन शायद अमेरिका की तरफ से हर रोज आने वाली निगेटिव टिप्पड़ी बाजार का सेंटीमेंट खराब कर ही है। अर्निंग्स भी कमजोर है। बाजार में वैल्यूशन भी महंगा है। ये बाजार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। शायद ये समय की बात है। हमें उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा जब सेंटीमेंट खराब था तब भी आईपीओ मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। शायद उसकी का असर है कि बाजार में अब सुस्ती देखने को मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार में अभी कंसोलीडेशन का मूड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें