TVS Motor share price : जनवरी में वाहन की बिक्री में 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज करने के बाद देश की दिग्गज दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी को शेयरों 2 फरवरी को जोरदार तेजी देखने को मिला है। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास यह स्टॉक 45 रुपए यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2040 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इस शेयर का दिन का हाई 2,043.55 रुपए और दिन का लो 1,997.55 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 621,782 शेयर दिख रहा है। पिछले तीन महीनों में इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी आई है।
2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे
टीवीएस मोटर ने 1 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसने 2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे है। जबति पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 275,115 वाहन बेचे थे। जनवरी 2024 में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 155,611 यूनिट रही है। जबकि स्कूटर की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 132,290 यूनिट रही है।
तिपहिया वाहनों की बिक्री घटी
जनवरी 2024 में कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में बिक्री 34 फीसदी बढ़ी है। ये जनवरी 2023 के 12,169 यूनिट से बढ़कर जनवरी 2024 में 16,276 यूनिट हो गई है। हालांकि जनवरी 2024 में कंपनी की तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की 10,405 इकाइयों से घटकर 9,576 इकाई रह गई है।
निर्यात 22 फीसदी बढ़कर जनवरी 2024 में 69,343 यूनिट पर रहा
टीवीएस मोटर्स का निर्यात 22 फीसदी बढ़कर जनवरी 2024 में 69,343 यूनिट पर रहा है। जनवरी 2024 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में 28 फीसदी की बढ़त हुई और यह 61,704 इकाई हो गया है। हालांकि कंपनी ने कहा कि जनवरी महीने के दौरान कंटेनरों की उपलब्धता कम होने से डिस्पैच में आई बाधाओं के कारण निर्यातआंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
1 साल में स्टॉक ने दियी 103 फीसदी रिटर्न
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक 1,997.55 रुपए पर खुला था। जबकि, कल ये 1,995.25 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले 1 हफ्ते में स्टॉक ने 5.06 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसमें 3.56 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 0.65 फीसदी भागा है। 1 साल में स्टॉक ने 103 फीसदी और तीन साल में 228 फीसदी रिटर्न दिया है।