Credit Cards

Nifty के लिए 18200-18150 पर मजबूत सपोर्ट, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन 3 स्टॉक्स पर लगाएं दांव

बैंक निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहता है तब तक इसमें गिरावट में खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में और तेजी आए इसके लिए उसको 18350 की बाधा तोड़ते हुए मजबूती दिखानी होगी। ऐसा होने पर निफ्टी हमें 18500 की तरफ जाता दिखेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Kunal Shah,LKP Securities

    बाजार पर मदड़ियों की पकड़ जारी है। जिसकी वजह से निफ्टी में 18300-18350 के रजिस्टेंस जोन के आसपास बिकवाली का दबाव आता दिखा है। ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी के लिए 18300 के आसपास बड़ी बाधा है। इस स्तर के आसपास एक्सपायरी के एक दिन पहले सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला था। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 18200-18150 के जोन में बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं निफ्टी में और तेजी आए इसके लिए उसको 18350 की बाधा तोड़ते हुए मजबूती दिखानी होगी। ऐसा होने पर निफ्टी हमें 18500 की तरफ जाता दिखेगा।

    बैंक निफ्टी ने अपना आउटपरफार्मेंस जारी रखा है। बैंक निफ्टी 42500-42400 के अपने अहम सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 43000 पर बाधा नजर आ रही है। इसी लेवल पर हमें कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला था।


    बैंक निफ्टी जब तक अपने ऊपर बताये गए सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहता है तब तक इसमें गिरावट में खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। इसके मोमेंटम ऑसीलेटर (momentum oscillators) भी 'buy' जोन में है। इससे बैंक निफ्टी में मजबूती कायम रहने की पुष्टि होती है।

    निफ्टी 18360 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग संभव, निफ्टी IT पर आज रहे खास नजर: अनुज सिंघल

    आज की 3 टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

    Fertilisers and Chemicals Travancore: Buy | LTP: Rs 142 | इस स्टॉक में 133 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ। 148-153 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Apollo Hospitals Enterprises: Buy | LTP: Rs 4,605 | अपोलो हॉस्पिटल में 4400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ। 4800-4900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Aditya Birla Capital: Buy | LTP: Rs 129 | आदित्य बिड़ला कैपिटल में 123 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ। 135-140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।