कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार उछाल है। इन शेयरों में पिछले एक हफ्ते से तेजी का रुझान बना हुआ है। इन शेयरों में चल क्या रहा है, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि F&O में आने के बाद BSE और CDSL में जोरदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। BSE के वॉल्यूम में रिटेल भागीदारी महीने दर महीने आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 35 फीसदी पर आ गई है। बाजार में रिकवरी के बाद ब्रोकरेज शेयरों में नई जान आ गई है। बाजार में रिकवरी के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़े हैं। जल्द ही NSE और NSDL का IPO आ सकता है। दोनों कंपनियों के आईपीओ BSE और CDSL के लिए ट्रिगर का काम कर रहे हैं।
इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इस हफ्ते BSE ने 7 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, CDSL ने 12 फीसदी और एंजेल वन ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी तरह MOFSL 7 फीसदी और CAMS ने इस हफ्ते 5 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोटक AMC के MD & CEO नीलेश शाह का भी कहना है कि कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में जोरदार ग्रोथ दिख सकती है। नीलेश शाह के मुताबिक रिटेल निवेशकों का बड़ा पैसा बाजार में आ रहा है,इसलिए कैपिटल मार्केट कंपनियों में तेजी का रुझान बना रहेगा। उनका कहना है कि आगे कैपिटल मार्केट सेक्टर में सुनामी जैसी तेजी आने की संभावना है। कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में आगे 5-10 गुना ग्रोथ संभव है।
नीलेश शाह ने आगे कहा कि एक्सचेंज, ब्रोकिंग और AMC कंपनियों में तेज ग्रोथ संभव है। इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों में भी आगे जोरदार तेजी की उम्मीद दिख रही है। रिटेल निवेशक आज FIIs के सामने डटे हुए हैं। बाजार में आगे रिटेल निवेशकों की और बड़ी सुनामी दिखेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।