Get App

Stock Split: शेयर ने 6 महीने में दिया 470% रिटर्न, अब कंपनी करने जा रही ​स्टॉक स्प्लिट

Sudarshan Pharma Industries Stock Split: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा लगभग 6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2023 छमाही में लगभग 5 करोड़ रुपये था। शेयर ने बीएसई पर 3 अक्टूबर 2024 को अपना पीक 452.70 रुपये देखा था

Ritika Singhअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 11:37 AM
Stock Split: शेयर ने 6 महीने में दिया 470% रिटर्न, अब कंपनी करने जा रही ​स्टॉक स्प्लिट
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

Stock Split: फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज अपना स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट पहले 18 नवंबर 2024 थी, जिसे रिवाइज कर 23 नवंबर 2024 कर दिया गया है। कंपनी के शेयर की कीमत 8 नवंबर को बीएसई पर 405 रुपये पर बंद हुई।

मार्केट कैप 970 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 6 महीनों में शेयर ने 470 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2 सप्ताह में कीमत लगभग 12 प्रतिशत चढ़ी है। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

लिस्टिंग से अब तक 484% चढ़ा Sudarshan Pharma शेयर

शेयर ने बीएसई पर 3 अक्टूबर 2024 को अपना पीक 452.70 रुपये देखा था। कंपनी का 50.10 करोड़ रुपये का IPO मार्च 2023 में आया था। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 मार्च 2023 को हुई थी। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 69.35 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर 484 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें