Credit Cards

Sula Vineyards के शेयरों में कल 31 अगस्त को हो सकती है ब्लॉक डील, 12.56% हिस्सेदारी बेचेगी यह दिग्गज निवेशक

Sula Vineyards Shares: सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में गुरुवार 31 अगस्त को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई एक ब्लॉक डील के जरिए सुला वाइनयार्ड्स में अपनी 12.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह पूरी डील करीब 539.2 करोड़ रुपये में हो सकती है

अपडेटेड Aug 30, 2023 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
Sula Vineyards Shares: जून तिमाही में सुला वाइनयार्ड्स का शुद्ध मुनाफा 24.4 फीसदी बढ़ा था

Sula Vineyards Shares: सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में गुरुवार 31 अगस्त को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। हमारे सहयोगी CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई एक ब्लॉक डील के जरिए सुला वाइनयार्ड्स में अपनी 12.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह पूरी डील करीब 539.2 करोड़ रुपये में हो सकती है और इसके लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 473 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। Verlinvest Asia Pte एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जो डिजिटल, ई-कॉमर्स, फूड, बेवरेजेस और हेल्थ एंड केयर इंडस्ट्री में निवेश करती है।

सूत्रों के मुताबिक ये अपने हिस्सेदारी को 473-508.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। Sula Vineyards के शेयर बुधवार 30 अगस्त को 508.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस हिसाब से कंपनी अपने शेयरों को 0 से 7% फीसदी के डिस्काउंट पर बेचेगी।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका था कि इस डील में खरीदार कौन है। वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही के अंत तक के आंकड़ों के मुताबिक, वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई के पास सुला वाइनयार्ड्स में 18.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ब्लॉक डील के बाद वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई के पास कंपनी में 6.04 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी, जिसे 60 दिनों के लिए लॉक कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- इंफ्रा शेयरों में फिर आएगी 2003-07 जैसी तेजी, 4-6 साल तक कराएंगे जोरदार कमाई : विजय केडिया

सुला वाइनयार्ड्स इस महीने की शुरुआत में भी खबरों में थी, जब महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट ने उसे 115 करोड़ रुपये का एक्साइज ड्यूटी चुकाने के लिए डिमांड नोटिस भेजा गया था। डिपार्टमेंट ने यह नोटिस उन उत्पादों के लिए भेजा था, जिसे महाराष्ट्र के अंगूर का इस्तेमाल करके या पूरे महाराष्ट्र से लाई गई वाइन को मिलाकर बनाई गई थी।

जून तिमाही में सुला वाइनयार्ड्स का शुद्ध मुनाफा 24.4 फीसदी बढ़ा था। कंपनी को प्रीमियम वाइन की मजबूत मांग और वाइनयार्ड्स में आने वाले लोगों की अधिक संख्या से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली थी। मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने जून तिमाही में 13.68 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो एक साल पहले 11 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।