सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) को महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट ने डिमांड नोटिस भेजा है। इसका खुलासा होते ही इसके शेयरों को बेचने की आज होड़ मच गई और इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी टूटकर 470 रुपये तक आ गया था। हालांकि फिर कंपनी ने सफाई दी कि नोटिस से उसके मौजूदा कारोबार और गतिविधियों पर कोई असर नहीं दिखेगा। लेकिन फिर भी शेयर नहीं संभले। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 7.98 फीसदी की गिरावट के साथ 475.05 रुपये के भाव (Sula Vineyards Share Price) पर बंद हुए हैं। कंपनी ने एक्साइज ड्यूटी के डिमांड नोटिस को लेकर एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।
Sula Vineyards नोटिस के खिलाफ करेगी अपील
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक इसे 115 करोड़ रुपये का एक्साइज ड्यूटी डिमांड नोटिस मिला है। जितनी एक्साइज ड्यूटी की मांग की गई है, वह कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के कुल रेवेन्यू के लगभग बराबर है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 114 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। सुला विनेयार्ड्स को यह डिमांड नोटिस उस वाइन पर एक्साइज ड्यूटी चुकाने के लिए भेजा गया है जो उसने महाराष्ट्र में ही मिले अंगूरों से बनाया है या कस्टम सीमा पार कर या दूसरे राज्यों से लाई गई वाइन को मिलाकर बनाई गई थी। कंपनी का कहना है कि यह तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल करेगी और इस आदेश को चुनौती देगी। कंपनी का कहना है कि उसके वकीलों ने जो सलाह दी है, उसके मुताबिक यह डिमांड नोटिस कानूनी रूप से सही नहीं है।
एक दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था शेयर
एक्साइज ड्यूटी को लेकर जो डिमांड की गई है, उससे शेयरों पर दबाव बना है। एक दिन पहले यह 534.70 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था लेकिन अब यह इस लेवल से 10 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है। इसके शेयर पिछले साल 22 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को 357 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। सुला देश की सबसे बड़ी और सबसे अधिक अवार्ड पाने वाली वाइन ब्रांड बन चुकी है।