Credit Cards

Sun Pharma Share Price: तिमाही नतीजे के बाद अब कैसे बनाएं मुनाफा? शेयरों की खरीदारी के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Sun Pharma Shares: सन फार्मा के शेयर कारोबारी नतीजे के खुलासे के दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। इस हाई लेवल पर मुनाफावसूली का दबाव दिखा तो शेयर थोड़े नरम पड़े। जानिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे आने के बाद अब सन फार्मा के शेयरों से मुनाफे के लिए कैसी स्ट्रैटेजी अपनाएं?

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Sun Pharma के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 शानदार रही। इसका EBITDA जून तिमाही में 10 फीसदी रहा जो ब्रोकरेज के अनुमान से अधिक रहा।

Sun Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयर मुनाफावसूली से उबरकर अब ग्रीन जोन में पहुंच चुके हैं। गुरुवार 1 अगस्त को इसने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे पेश किए। जिन दिन इसके नतीजे आए थे, उस दिन सन फार्मा के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। आज BSE पर यह 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 1732.25 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1684.25 रुपये तक गिर गया था और इससे उबरकर यह 1741.70 रुपये के लेवल तक पहुंचा था।

Sun Pharma पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सन फार्मा में निवेश के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2 हजार रुपये कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 कंपनी के लिए शानदार रही। इसका EBITDA जून तिमाही में 10 फीसदी रहा जो ब्रोकरेज के अनुमान से अधिक रहा। इसे भारत में सेल्स की मजबूत ग्रोथ और कम ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर से सपोर्ट मिला। भारत में सन फार्मा के सेल्स की ग्रोथ 16 फीसदी रही। स्पेशल्टी सेलस सालाना आधार पर 16 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी ब्रोकरेज की नजर Leqselvi की लॉन्चिंग पर है जिसे हाल ही में अमेरिकी मार्केट के लिए मंजूरी मिल चुकी है।


एक और ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसे 1444 रुपये के टारगेट प्राइस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक जून तिमाही में सेल्स अनुमान से कम रही लेकिन EBITDA अनुमान से अधिक रही। सेल्स की ही बात करें तो भारत में तो यह अनुमान से अधिक रही लेकिन देश के बाहर के बाजारों में यह अनुमान से कम रही। मैनेजमेंट को आगे भी अच्छी ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं। अब आने वाली तिमाहियों में कंपनी आरएंडी में निवेश बढ़ाएगी जिससे कंपनी के ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 में आरएंडडी पर सेल्स का 8-10 फीसदी खर्च हो सकता है जो जून 2024 तिमाही में 6.3 फीसदी पर था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सन फार्मा के शेयर पिछले साल 31 अक्टूबर 2023 को 1069 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 63 फीसदी से अधिक उछलकर 1 अगस्त 2024 को 1746 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉक्ड हाई लेवल है।

भारत में तेजी से बढ़ी Macbook की मांग, Apple ने हासिल किया रिकॉर्ड रेवेन्यू

Zomato Shares: शानदार नतीजे पर 19% उछल गया शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।