Zomato Shares: शानदार नतीजे पर 19% उछल गया शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Zomato Outlook: जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार रही। जून तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर भी रॉकेट बन गए हैं

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में रॉकेट की स्पीड से बढ़ा। इसके चलते नतीजे आने के अगले ही दिन शेयर करीब 19 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Zomato Shares: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में रॉकेट की स्पीड से बढ़ा। इसके चलते नतीजे आने के अगले ही दिन शेयर करीब 19 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। गुरुवार को भी जब नतीजे आए थे तो इक्विटी मार्केट का कारोबार खत्म होने में बस 15-20 मिनट ही बचे थे और उसी में खरीदारी इतनी तेज बढ़ी कि 2 फीसदी से अधिक उछलकर यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अब ब्रोकरेजेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो आज यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

जोमैटो के शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 18.94 फीसदी के उछाल के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गए थे। दिन के आखिरी में यह 12.11 फीसदी की बढ़त के साथ 262.45 रुपये (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है। अब आगे की बात करें तो सीएलएसए, मोतीलाल ओसवाल, इक्विरस और ICICI सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये या इससे अधिक का फिक्स किया है।

Zomato को लेकर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

CLSA


जोमैटो को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे खरीदारी और तीन ने ही सेल की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस सीएलएसए ने दिया है। सीएलएसए ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 248 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है। सीएलएसए ने वित्त वर्ष 2025-27 के बीच कमाई के अनुमान को भी 6 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्लिंकिट के परफॉरमेंस में सुधार हुआ है।

Motilal Oswal

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो में निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस 300 रुपये फिक्स किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक ब्लिंकिट के जरिए रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स में जोमैटो के लिए ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। मोतालाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में इसका मार्जिन 4 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 में 8.7 फीसदी रह सकता है।

Nomura

नोमुरा ने जोमैटो के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 225 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के साथ हाई ग्रोथ के रास्ते पर बढ़ रही जोमैटो के लिए फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस में आगे बढ़ने की अभी काफी गुंजाइश है।

Citi

सिटी के मुताबिक जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही धमाकेदार रही। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 235 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया है।

Jefferies

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि ब्लिंकिट की योजना अपने स्टोर्स की संख्या को बढ़ाकर 2 हजार तक ले जानी की है जो पॉजिटिव तो है लेकिन इसके चलते मुनाफे में कुछ उतार-चढ़ाव दिख सकता है। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी 230 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये कर दिया है।

Bernstein

बर्न्स्टीनके मुताबिक जोमैटो एक कोर इंटरनेट होल्डिंग है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 230 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये कर दिया है।

Morgan Stanley

मॉर्गन स्टैनले ने इसे फिर से ओवरवेट रेटिंग दिया है और टारगेट प्राइस भी 235 रुपये से बढ़ाकर 278 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स में 2026 के आखिरी तक 2 हजार स्टोर्स का लक्ष्य और 'गोइंग आउट' सेगमेंट के लिए नया ऐप लाने से इसे रेवेन्यू ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं।

Zomato Q1 Result: मुनाफे में 12550% का तगड़ा उछाल, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।