Zomato Q1 Result: मुनाफे में 12550% का तगड़ा उछाल, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Zomato Q1 Result: ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौर कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Zomato Q1 Result: शानदार नतीजे के ऐलान पर जोमैटो के शेयर रॉकेट बन गए और 238 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Zomato Q1 Result: ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत एकदम धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 करोड़ रुपए से उछलकर 253 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौर कंपनी का रेवेन्यू भी 74 फीसदी उछलकर 2416 करोड़ रुपए से उछलकर 4206 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फूड डिलीवरी से इनकम 186 करोड़ रुपए से उछलकर 321 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस शानदार नतीजे के ऐलान पर शेयर भी रॉकेट बन गए और 238 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 234.10 रुपये (Zomato Share Price) पर बंद हुआ है।

प्रचंड गर्मी ने बढ़ाया Zomato के प्रॉफिट का पारा

एनालिस्ट्स के मुताबिक इस बार प्रचंड गर्मी थी और जून में बारिश नहीं हुई तो गर्मियां लंबी खिंच गई। इस कारण होम डिलीवरी में बढ़ोतरी हुई। इसने न सिर्फ जोमैटो के फूड डिलीवरी कारोबार को सपोर्ट किया बल्कि ब्लिंकिट को भी ताबड़तोड़ ऑर्डर मिले। ब्लिंकिट अब जोमैटो का हिस्सा है। जोमैटो का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 12550 फीसदी और तिमाही आधार पर 44.57 फीसदी उछलकर 253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 74.09 फीसदी और तिमाही आधार पर 18.08 फीसदी उछलकर 4,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या हैं आसार?

जोमैटो के शेयरों की बात करें तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले साल 3 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 80.99 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह करीब 194 फीसदी उछलकर आज यह 238.00 रुपये पर पहुंच गया। 27 जुलाई 2022 को यह 40.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 280 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।

ब्रोकरेज का मानना है कि फूड डिलीवरी बिजनेस में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। देश में शहरी आबादी अभी करीब 34-35 फीसदी है और 2030 तक इसके 42-43 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा हायपरक्योर और ब्लिंकिट से भी इसके रेवेन्यू को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि यह रिपोर्ट जून तिमाही के नतीजे आने के पहले का है।

Restaurant Brands Asia Shares: 1.5 करोड़ शेयरों के लेन-देन ने बढ़ाई चमक, 6% उछल गए भाव

HAL Share Price: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 01, 2024 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।